Marriage fraud: शादी कराने का प्रलोभन देकर सुनियोजित तरीके से 1.43 लाख की धोखाधड़ी, 3 लड़कियां हो गईं थी फरार
Marriage fraud: आरोपी के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने शादी का प्रलोभन देने वाले युवकों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, 2 युवकों के अपहरण के मामले में मध्यप्रदेश के 6 आरोपी हुए थे गिरफ्तार
अंबिकापुर. शादी कराने का प्रलोभन (Marriage fraud) देकर सुनियोजित तरीके से 1 लाख 43 हजार रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ गांधीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। दरअसल 2 युवकों के अपहरण (Kidnapping) के मामले में 2 दिन पूर्व ही मध्यप्रदेश के सागर जिले से पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इसमें से एक आरोपी के बड़े भाई ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसके भाई समेत अन्य से कुछ युवकों व युवतियों द्वारा धोखाधड़ी की गई है।
मध्यप्रदेश के सागर जिले के सानौधा थाना क्षेत्र के ग्राम टडा निवासी वीरेंद्र दुबे ने गांधीनगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया किमेरा भाई मुकेश दुबे व उसके साथी रामनरेश तिवारी ,जवाहर ऊर्फ सोनू ऊर्फ हल्लू एवं राहुल जैन का विवाह नहीं हुआ है। और वे तीनों विवाह (Marriage fraud) के लिए लडक़ी की तलाश कर रहे थे।
इसमें शाहिद खान और राशिद खान भी मिलकर तीनों के लिए लडक़ी की तलाश कर रहे थे। तभी शाहिद खान निवासी पथरिया का सम्पर्क अम्बिकापुर निवासी बृज नामक युवक से हुआ था। उसने बताया कि अम्बिकापुर के पास उसका कुछ लड़कियों से संपर्क है। वह उनसे विवाह के लिए रिश्ता करा सकता है।
तब बृज के कहने पर मेरा भाई एवं उसके साथ जवाहर, राहुल, रामनरेश, राशिद खान, शाहिद खान सभी 19 जनवरी को अम्बिकापुर आये थे और यहां पर बृज से मिलकर उसके साथ ग्राम दरिमा गए थे। जहां पर बृज द्वारा 3 लड़कियों को शादी के लिए दिखाया गया। लड़कियों (Marriage fraud) के साथ कुछ और लोग भी थे। तब दोनों पक्ष में शादी की बातचीत तय होने पर मुकेश एवं उसके साथियों द्वारा बोला गया कि रीति-रिवाज से शादी करा दीजिए।
इस पर बृज ने कहा कि आपलोगों के घर तरफ जाकर शादी कराएंगे और फिर बृज सभी को लेकर वापस जाने अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचा। रास्ते में लड़कियों और उनके परिजनों के लिए 7 हजार 640 रुपए की खरीददारी करवाया और फिर वहां से सभी को लेकर रात लगभग 9 बजे अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचा।
Marriage fraud: रुपए लेने के बाद भाग गए सभी
यहां बृज ने मुकेश व उसके दोस्तों से रुपए (Marriage fraud) की मांग की। इनके द्वारा 4 बार में फोन-पे के माध्यम से 1 लाख 31 हजार रुपए दिए गए। इसके अलावा नकद 12 हजार रुपए दिया गया। कुल 1 लाख 43 हजार रुपए दिए थे। इसके बाद तीनों लड़कियों एवं उनके परिजनों को लेकर टे्रन से जाने की तैयारी में थे।
इसी बीच मौका पाकर बृज वहां से तीनों लड़कियों व उसके परिजन के साथ फरार हो गया। सुनियोजित तरीके से शादी कराने का प्रलोभन देकर 1.43 लाख रुपए धोखाधड़ी करने के मामले में मुकेश के भाई वीरेन्द्र ने गांधीनगर थाना में बृज व अन्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5), 318(4), 61(1) के तहत रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना कर रही है।
रेलवे स्टेशन से बृज द्वारा तीनों लड़कियों के साथ भागने (Marriage fraud) के बाद एमपी से आए लोगों ने बुधवारी बाजार से दिनेश मरावी व उसके दोस्त काबिल अंसारी को जबरन ट्रेन में बैठाकर मध्यप्रदेश के सागर ले गए थे। यहां उन्होंने दोनों को आरोपी मुकेश दुबे के मकान में बंद कर दिया था और रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
धमकी देकर आरोपियों ने दिनेश और काबिल को उनके मोबाइल से परिजनों से बात कराई और 75 हजार रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए थे। इधर दिनेश मरावी के पिता ने अपने बेटे व उसके दोस्त के अपहण किए जाने की रिपोर्ट गंधीनगर थाना में दर्ज कराई थी।
अपहरण के मामले (Marriage fraud) में पुलिस ने आरोपी साहिद खान पिता आयुब खान 34 वर्ष निवासी नगर पालिका पथरिया दमोह मध्यप्रदेश, सोनू राय उर्फ हल्लू पिता केशव प्रसाद राय 32 वर्ष निवासी गणेशगंज साहीपुर सानोदा सागर मध्यप्रदेश, राहुल जैन उर्फ मोनू पिता स्व. दरबारी लाल जैन 34 वर्ष निवासी टड़ा सांईपुर सानोदा सागर मध्यप्रदेश,
मुकेश दुबे पिता स्व. रामसेवक दुबे 35 वर्ष निवासी टड़ा सांईपुर सानोदा सागर, राशिद खान पिता उदित खान 36 वर्ष निवासी बोतराई थाना पथरिया दमोह मध्यप्रदेश व रामनरेश तिवारी पिता स्व. कमल कुमार तिवारी 38 वर्ष निवासी जोरतला कला थाना पथरिया दमोह मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
Hindi News / Ambikapur / Marriage fraud: शादी कराने का प्रलोभन देकर सुनियोजित तरीके से 1.43 लाख की धोखाधड़ी, 3 लड़कियां हो गईं थी फरार