प्रारंभ से ही पढ़ाई में अव्वल रहे गौरव गुप्ता (Indian Air Force) सीतापुर के ग्राम गुतुरमा निवासी किसान पिता ईश्वर चंद्र साहू एवं गृहणी सवितांजली साहू के पुत्र हैं। इनकी प्रारंभिक शिक्षा केन मेमोरियल स्कूल सूर्यापारा से हुई है।
पढ़ाई के दौरान गौरव के अंदर छिपी प्रतिभा को देखते हुए विद्यालय के शिक्षक गुड्डू विशी ने इन्हें सैनिक स्कूल की तैयारी के लिए प्रेरित किया। शिक्षक से मिली प्रेरणा के बाद गौरव ने सैनिक स्कूल में जाने का मन बना लिया।
शिक्षक गुड्डू विशी के मार्गदर्शन में इन्होंने (Indian Air Force) पूरी लगन और मेहनत के साथ तैयारी शुरू कर दी। आखिरकार इनकी मेहनत रंग लाई और सैनिक स्कूल में कक्षा 6वीं के लिए चयनित हो गए।
Indian Air Force: पढ़ाई में शुरु से ही रहे अव्वल
सैनिक स्कूल में पढ़ाई के दौरान गौरव ने कक्षा में हमेशा प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा स्कूल में होने वाले भाषण चित्रकला एवं अन्य प्रतियोगिताओं में भी अव्वल स्थान प्राप्त करते थे। इनकी इस उपलब्धि से माता-पिता एवं पूरा परिवार तथा ग्राम गुतुरमा के लोग खुद को गौरवांवित (Indian Air Force) महसूस कर रहे हैं।