scriptअपनों से दूर सपनों की उड़ान भरने को मजबूर युवा, इनमें सर्वाधिक इंजीनियर शामिल | Youth Are Leaving Home And Going To Other City For Good Job And Good Career | Patrika News
अलवर

अपनों से दूर सपनों की उड़ान भरने को मजबूर युवा, इनमें सर्वाधिक इंजीनियर शामिल

Jobs and Career : अब तक परिवार अपने बच्चों को नौकरी के लिए गुरुग्राम, दिल्ली आसपास ही भेजते थे ताकि वह वीकएंड में आते-जाते रहें लेकिन अब युवा तरक्की चाहते हैं।

अलवरJun 19, 2023 / 01:25 pm

Nupur Sharma

photo_2023-06-19_13-26-00.jpg

अलवर। Jobs and Career : अब तक परिवार अपने बच्चों को नौकरी के लिए गुरुग्राम, दिल्ली आसपास ही भेजते थे ताकि वह वीकएंड में आते-जाते रहें लेकिन अब युवा तरक्की चाहते हैं। ऐसे में वह घर छोड़कर दूसरे शहरों की ओर निकल रहे हैं। बंगलुरू, चेन्नई, मुंबई आदि शहरों में नौकरी के लिए जा रहे हैं। बाहर नौकरी करने वालों में सर्वाधिक इंजीनियर हैं, जिनको कंपनियां मोटा पैकेज देती हैं।


यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिलें में कॉलेज एडमिशन की प्रक्रिया शुरू, जल्द करें अप्लाई

मां को समझाया फिर बेटा नौकरी के लिए बेंगलूरू पहुंचा
एसबीआई बैंक में काम कर रहे अंबेडकर नगर निवासी लेखराज शर्मा का कहना है कि उनका बेटा हिमांशु शर्मा दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ा है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद वहीं नौकरी मिल गई। हम भी यही चाहते थे कि बेटा पास में रहे। नौकरी के दो साल बाद बेटे ने कहा कि अब उन्हें घर का मोह छोड़ना पड़ेगा। तरक्की के लिए उड़ान भरनी होगी। हिमांशु की मां नहीं चाहती कि बेटा दूर जाए लेकिन बेटे ने बंगलुरू में एक विदेशी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब पाई। सालाना पैकेज करीब लाखों रुपए का है।


यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस ‘वर्ल्ड क्लास’ स्टेशन की ‘थर्ड क्लास’ कंडीशन, जानें क्या थे दावे और क्या है हकीकत?

बेटे का सालाना पैकेज बड़ी राशि का :
इसी तरह कलक्ट्रेट में काम कर रहे लिपिक सुरेश मीणा का कहना है कि उनके बेटे सुशांत मीणा ने भी दिल्ली से इंजीनियर की पढ़ाई की। नौकरी गुरुग्राम में शुरू की। शुरूआत में सालाना पैकेज कम था, लेकिन अब ऑफर मुंबई से आ गया। हम नहीं चाहते थे कि बेटा दूर जाए लेकिन उसे तरक्की चाहिए इसलिए हमने अनुमति दे दी। आज वह पहले से डेढ़ गुना पैकेज पर इंजीनियर कंपनी में काम कर रहा है। कहते हैं कि बेटे की तरक्की जरूरी है। दूरी तो तरक्की से ही कम हो जाएगी।

https://youtu.be/WoDVzVoKBGE

Hindi News / Alwar / अपनों से दूर सपनों की उड़ान भरने को मजबूर युवा, इनमें सर्वाधिक इंजीनियर शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो