तिजारा फाटक निवासी अमन सैनी बिजली निगम में कार्यरत है। अमन मंगलवार रात हसन खां मेवात नगर सामुदायिक भवन में शादी समारोह में गया। सामुदायिक भवन के बाहर से रात करीब 10 बजे उसकी बाइक चोरी हो गई। बाइक में जीपीएस लगा हुआ था। जीपीएस लोकेशन के आधार पर चोरों का पीछा करते हुए अमन और उसके साथी पुलिस लाइन के पास पहुंचे। वहां एक पुरानी कोठड़ी के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। नीचे से टूटे पड़े गेट में देखा तो कोठड़ी के अंदर बिना नबरी चार बाइक खड़ी नजर आई।
कई फोन करने के बाद पहुंची पुलिस, बिना कार्रवाई लौट आई
बाइक चोरों के बारे में सूचना देने के लिए अमन और उसके साथियों ने पुलिस को फोन किए। कई बार फोन करने के बाद रात 12 बजे पुलिस वहां पहुंची। इस दौरान कोठड़ी वाले घर में एक युवक था, लेकिन पुलिस को देख अंदर घुस गया और दरवाजा बंद कर लिया। पुलिस के दरवाजा खटखटाने के बाद भी वह बाहर नहीं निकला। इस पर पुलिस बिना कार्रवाई किए ही वहां से लौट आई। पुलिस ने सूचना पर देर रात कार्रवाई करते हुए पुलिस लाइन के पास स्थित एक कोठड़ी से चार बाइक बरामद की हैं। जिन्हें शिवाजी पार्क थाना पुलिस ने जब्त किया है। बाइक चोरों की तलाश की जा रही है।- अंगद शर्मा, सीओ सिटी
रात 1.22 बजे पत्रिका को किया फोन, फिर पहुंची पुलिस
अमन के साथी नीरज गुर्जर, दीपू गुर्जर और आकाश खटाणा ने रात 1.22 बजे पत्रिका रिपोर्टर को फोन कर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पत्रिका रिपोर्टर ने पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर घटना की सूचना दी तथा नीरज गुर्जर को लाइन पर लेकर उसकी कंट्रोल रूम पर मौजूद पुलिसकर्मी से बात कराई। इसके बाद पुलिस हरकत आई। देर रात पुलिस की गाड़ी फिर वहां पहुंची। कोठड़ी दरवाजे को जोर से खींचा तो वह खुल गया। कोठड़ी के अंदर अमन सैनी की बाइक सहित बिना नबरी चार बाइक खड़ी हुई थी। जिसे देख पुलिस भी चकित रह गई। इसके बाद पुलिस चारों बाइक जब्त कर शिवाजी पार्क थाने ले गई, लेकिन इस कार्रवाई से पहले ही चोर वहां से फरार हो गए।