scriptमिर्जापुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मामला दर्ज | Woman dies under suspicious circumstances in Mirzapur, case registered | Patrika News
अलवर

मिर्जापुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मामला दर्ज

मालाखेड़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने पीहर पक्ष की शिकायत पर मालाखेड़ा अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पीहर पक्ष ने ससुरालजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

अलवरMay 02, 2023 / 09:12 pm

jitendra kumar

मिर्जापुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मामला दर्ज

मिर्जापुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मामला दर्ज

थाना अधिकारी सतवीर सिंह ने बताया कि शेरसिंह की पत्नी दिव्या की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना पर डीएसपी हरिसिंह, एफएसएल टीम के डॉ. रवि कुमार, एएसआई कासम खान, प्रशिक्षु सब इंस्पेक्टर प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचेे। बाद में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका दिव्या के पति ने रविवार रात छोटे पुत्र निखिल का जन्मदिन मनाया था। जहां देर रात तक यह कार्यक्रम हुआ। बड़े पुत्र कौशल ने मां को मुखाग्नि दी। इस दौरान सभी की आंखें नम हो गई। पीहर पक्ष के भी बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। मृतका के पीहर पक्ष से धीरसिंह ने थाने में दहेज हत्या के आरोप में रिपोर्ट दी है। मामले में डीएसपी हरिसिंह ने मालाखेड़ा थाना पुलिस अधिकारियों को मामले में बारीकी से सभी तथ्यों पर जानकारी हासिल कर तह तक जाने के निर्देश दिए हैं। सच्चाई अनुसंधान के बाद ही सामने आएगी। आरोप है कि शेरसिंह अक्टूबर में गांव के ही एक व्यक्ति की पत्नी को अगवा कर ले गया था। सभी तथ्यों के आधार पर पुलिस जांच करने में जुट गई है। मृतका के चाचा गांधी ने पूर्व में एक मामला दर्ज कराया था। दिव्या को दहेज की खातिर तंग करते थे। मोटरसाइकिल और नकदी की मांग करते थे। आरोप है कि अब एकराय होकर दिव्या के पति शेर सिंह उसकी माता तथा कथित रूप से एक महिला हेमलता ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

Hindi News / Alwar / मिर्जापुर में महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मामला दर्ज

ट्रेंडिंग वीडियो