scriptकठूमर सीएचसी की एक्स-रे रूम लैब की छत से अचानक गिरा प्लास्टर | Plaster suddenly fell from the ceiling of X-ray room lab of Kathumar C | Patrika News
अलवर

कठूमर सीएचसी की एक्स-रे रूम लैब की छत से अचानक गिरा प्लास्टर

मची अफरा-तफरी, गनीमत रही की किसी को नहीं आई चोट

अलवरJun 05, 2023 / 05:58 pm

mohit bawaliya

कठूमर सीएचसी की एक्स-रे रूम लैब की छत से अचानक गिरा प्लास्टर

कठूमर. सीएचसी के एक्स-रे कक्ष की छत से गिरा प्लास्टर।

कठूमर. क्षेत्र की सीएचसी में सोमवार सुबह जर्जर ईमारत हाने के कारण फिर हादसा हो गया। सीएचसी की छत से प्लास्टर भरभराकर अचानक गिर गया। गनीमत तो यह रही कि उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था। यह मामला सीएचसी के एक्स-रे कक्ष में हुआ। घटना के बाद डिजीटल एक्स-रे का काम रूक गया। जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो गई। इस रूम में दस लाख रुपए लागत की मशीन रखी हुई थी लेकिन कोई नुकसान नहीं हुआ।
जर्जर हो चुका है अस्पताल का भवन
क्षेत्र के लोगों ने बताया कि कठूमर उपखंड मुख्यालय पर करीब पचास साल पूर्व 1972 में निर्मित राजकीय सामुदायिक चिकित्सालय भवन का निर्माण हुआ था। मरम्मत नहीं होने के कारण भवन की वर्तमान में दयनीय स्थिति बनी हुई है। भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था होने के चलते भय के वातावरण व अपनी जान जोखिम में डालकर कर्मचारी कार्य करते हैं। सोमवार सुबह जैसे ही डिजिटल एक्स-रे रूम में कर्मचारी पहुंचे तो तेज आवाज के साथ छत का प्लास्टर नीचे गिर गया। इस बीच अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। सीएचसी खेरली प्रभारी हेमंत वर्मा ने बताया कि पूर्व में भी यहां छत का प्लास्टर भरभराकर नीचे गिर गया था। कई बार मामले को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अस्पताल के ऐसे हालातों में कर्मचारी खतरों के साए में काम कर रहे हैं।

Hindi News / Alwar / कठूमर सीएचसी की एक्स-रे रूम लैब की छत से अचानक गिरा प्लास्टर

ट्रेंडिंग वीडियो