scriptजानिए अलवर में कांग्रेस टिकट के कितने दावेदार | alwar letest congress news | Patrika News
अलवर

जानिए अलवर में कांग्रेस टिकट के कितने दावेदार

आगामी विधानसभा चुनाव में अलवर में एक विधानसभा में औसतन 16 टिकट के दावेदार हैं। कांग्रेस टिकट के लिए राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ सीट पर सबसे ज्यादा 28 दावेदार हैं, वहीं जिले में सबसे कम अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मंत्री जूली समेत तीन दावेदार

अलवरAug 23, 2023 / 11:40 pm

Prem Pathak

जानिए अलवर में कांग्रेस टिकट के कितने दावेदार

जानिए अलवर में कांग्रेस टिकट के कितने दावेदार

अलवर. विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस में प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया तेज हो गई है। अलवर जिले की 11 सीटों के लिए टिकट के दावेदारों से बायोडाटा लेने का कार्य बुधवार को पूरा हो गया। जिले में 11 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस टिकट के लिए 174 दावेदारों ने बायोडाटा सौंपे हैं। यानी एक सीट पर औसतन कांग्रेस टिकट के 16 दावेदार हैं। जिले की 11 सीटों में सबसे ज्यादा दावेदार राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ में 28 तथा अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में मात्र तीन दावेदार हैं। अब गुरुवार को पार्टी के जिला समन्वयक एवं प्रभारी की मौजूदगी में जिला कांग्रेस की बैठक होगी, इसमें बायोडाटा का परीक्षण का पैनल तैयार किया जाएगा। यह पैनल पीसीसी भेजा जाएगा।
विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से कांग्रेस की ओर से बायोडाटा मांगे गए थे। इसमें मंत्री, विधायक, पदाधिकारी सभी को टिकट के लिए अपने- अपने ब्लॉक में बायोडाटा देना जरूरी किया गया था। बायोडाटा लेने के लिए प्रभारियों की मौजूदगी में ब्लॉकों में तीन दिन बैठकों का दौर चला। इन बैठकों में चुनावी तैयारियों के साथ ही बायोडाटा लिए गए।
कहां से कितने टिकट के दावेदार

कांग्रेस टिकट के लिए 11 विधानसभा क्षेत्रों में 174 दावेदारों ने अपने बायोडाटा दिए हैं। इनमें बहरोड़ विधानसभा क्षेत्र में 9, मुंडावर विधानसभा क्षेत्र में 14, किशनगढबास विधानसभा क्षेत्र में 19, तिजारा विधानसभा क्षेत्र में 24, अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में 3, अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र में 21, बानसूर विधानसभा क्षेत्र में 15, रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 10, राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 28, थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में 21, कठूमर विधानसभा क्षेत्र में 10 दावेदारों ने टिकट के लिए बायोडाटा दिए हैं।
कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भी मांगे टिकट
विधानसभा चुनाव के लिए टिकट मांगने वालों में मंत्री, विधायक, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी शामिल हैं। इन सभी बड़े नेताओं ने अपने- अपने ब्लॉकों में टिकट के लिए बायोडाटा दिए हैं।

Hindi News / Alwar / जानिए अलवर में कांग्रेस टिकट के कितने दावेदार

ट्रेंडिंग वीडियो