अतीक को पुलिस ने कैसे उठाया, किसी को पता तक नहीं चला
चकिया मुहल्ले से अतीक को गिरफ्तार करना आसान नहीं था। पुलिस की टीमें उसकी ताक में थीं। एक दिन चुपचाप पुलिस की टीम अतीक को उठा ले गई। अतीक के परिजनों को उसकी गिरफ्तारी का पता चला। परिजन एक थाने से दूसरे थाने घूमते रहे, लेकिन पुलिस ने अतीक को उठाने से साफ इनकार कर दिया।
राज्य में उस वक्त कांग्रेस की सरकार थी और वीर बहादुर मुख्यमंत्री थे। वीर बहादुर की छवि सख्त सीएम की थी। अतीक के परिजन ये मान चुके थे कि उसका एनकाउंटर हो चुका है या कर दिया जाएगा। अब वो जिंदा वापस नहीं आएगा।
इलाहाबाद के लोग बताते हैं कि कांग्रेस के एक सांसद ने उस वक्त अतीक को बचाया था, जिनकी उस समय पीएमओ में अच्छी दखल थी। केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार थी। उन्होंने दिल्ली से सीएम ऑफिस को फोन कराया। इसके बाद खबर इलाहाबाद पहुंची और पुलिस ने अतीक को छोड़ दिया।
अतीक छूट तो गया, लेकिन जिस तरह से उसके खिलाफ केस बढ़ रहे थे, उसपर गिरफ्तारी का खतरा मंडरा रहा था। अतीक के सिर पर एनकाउंटर का खतरा भी लगातार बढ़ता जा रहा था। अतीक को लगा कि जेल ही उसके लिए अब सुरक्षित जगह है।
जेल से ही उमेश पाल की हत्या कराने का आरोप
उमेश पाल की हत्या शुक्रवार को प्रयागराज में उनके घर के सामने ही गोली मारकर कर दी गई। उमेश 2005 में मारे गए विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह थे। राजू पाल की हत्या का आरोप पूर्व सांसद अतीक अहमद पर है। अतीक पर जेल में बैठे-बैठे ये हत्या करा देने का आरोप उमेश के परिवार ने लगाया है।
उमेश पाल हत्याकांड: FIR में भाजपा नेता का भी नाम, अब क्या कहेगी पार्टी?
उमेश की पत्नी जया की ओर से मामला दर्ज कराए जाने के बाद उमेश पाल के हत्यारोपियों की तलाश में लगातार पुलिस छापे मारी कर रही है। दूसरी तरफ अतीक को गुजरात की जेल से लाकर पूछताछ की तैयारी भी पुलिस कर रही है।