scriptयोगी सरकार का बड़ा कदम, UP के इस जिले में सिर्फ ₹5 में आटा और ₹6 में चावल | UP News flour and rice are available at cheap rates in Maha Kumbh 2025 | Patrika News
प्रयागराज

योगी सरकार का बड़ा कदम, UP के इस जिले में सिर्फ ₹5 में आटा और ₹6 में चावल

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने राशन को लेकर बड़ा ऐलान किया है। राज्य के एक जिले में सरकार ने चावल, चीनी और आटे की कीमतों को सस्ता करने का निर्णय लिया है।.

प्रयागराजJan 01, 2025 / 04:21 pm

Sanjana Singh

Yogi Adityanath

Yogi Adityanath

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश में महाकुंभ नगर में योगी सरकार पांच रुपये प्रति किग्रा आटा और छह रुपये प्रति किग्रा की दर से चावल उपलब्ध कराएगी। सरकार ने यह व्यवस्था अखाड़े के संतों, संस्थाओं और कल्पवासियों के लिए की है। इसके लिए मेला क्षेत्र में 138 उचित मूल्य की दुकानों पर राशन उपलब्ध कराया गया है।

संबंधित खबरें

कल्पवासियों के लिए बनाए जाएंगी सफेद राशन कार्ड

कल्पवासियों के लिए एक लाख बीस हजार सफेद राशन कार्ड बनाए जाएंगे। इस बार कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को 18 रुपये प्रति किग्रा की दर से चीनी भी उपलब्ध कराई जाएगी। यहां पर रसोई गैस सिलेंडर की जरूरत पूरा करने के लिए 25 सेक्टरों में एजेंसियां निर्धारित की गई हैं। 

एजेंसियां दे रहीं नया गैस कनेक्शन

एजेंसियां कल्पवासियों, अखाड़ों और संस्थाओं को नया गैस कनेक्शन दे रही हैं। इसके साथ ही उन्हें रिफिल करने का भी पूरा इंतजाम है। इसके अलावा जिन कल्पवासियों के पास अपना खुद का खाली गैस सिलेंडर है, उन्हें भी यहां पर रीफिल करा सकते हैं। तीन विशेष प्रकार के सिलेंडर भरने की व्यवस्था महाकुंभ में की गई है। इनमें पांच किग्रा, 14.2 किग्रा और 19 किग्रा के सिलेंडर भरे जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें

प्रयागराज से पुणे समेत 10 शहरों के लिए मिलेगी कनेक्टिंग फ्लाइट, यहां देखें शेड्यूल

महाकुंभ क्षेत्र में पांच गोदाम स्थापित किए गए

महाकुंभ में अखाड़ों-कल्पवासियों और संस्थाओं को भोजन के लिए किसी प्रकार की समस्या न आने पाए, इस लिहाज से मेला क्षेत्र में 138 दुकानों पर विशेष इंतजाम किया गया है। साथ ही अन्न भंडार के पांच गोदाम भी तैयार किए गए हैं। इन गोदामों पर छह हजार मीट्रिक टन आटा और चार हजार मीट्रिक टन चावल और दो हजार मीट्रिक टन चीनी भी रहेगी।
यह भी पढ़ें

शाही स्नान पर प्रयागराज की ट्रेनों में सीटें फुल, 29 हजार पहुंचा फ्लाइट का किराया

तीन किलो आटा, दो किलो चावल मिलेगा

मेला क्षेत्र में रहने वाले हर कल्पवासी को तीन किलो आटा, दो किलो चावल और एक किलो चीनी उपलब्ध कराए जाने की व्यवस्था है। जनवरी से फरवरी अंत तक राशन की यह सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए कार्ड बनाए जाएंगे।

#Mahakumbh2025 में अब तक

Hindi News / Allahabad / योगी सरकार का बड़ा कदम, UP के इस जिले में सिर्फ ₹5 में आटा और ₹6 में चावल

ट्रेंडिंग वीडियो