पजावा रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि मंहगाई का असर इस बार रावण पर भी पड़ा है जिसके चलते नौ सर के रावण का वध मर्यादापुरसोत्तम भगवान राम के द्वारा किया गया। महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि रावण का दसवां सर नहीं बनाया जा सका। नौ सर के रावण का वध चर्चा का विषय बना हुआ है।
इसे भी पढ़े –Live Death :सामने आया लाइव डेथ का वीडियों ,आप भी देख कर हैरान हो जाएंगे
बता दें की प्रयागराज के पजावा रामलीला का सैकड़ों साल पुराना इतिहास है। विश्व प्रसिद्ध पजावा रामलीला हर वर्ष समसामयिक मुद्दों को लेकर रावण का वध करती है। जहां एक तरफ रावण दहन कर धार्मिक परम्परा का निर्वहन किया जाता है।तो वहीं समसामयिक मुद्दों के जरिए समाज़ को संदेश भी देने की कोशिश की जाती है। रावण दहन बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। ऐसे में समाज़ को प्रभावित करने वाली कुरुतीयो के ख़िलाफ़ या समाज़ को प्रभावित करने वाले मुद्दों को उठाकर हर बार देश भर मे चर्चा का विषय रहती है। वहीं इस बार मोदी सरकार के तमाम दावों पर चोट करते हुए रावण का नौ सर बनाया और इसकी वजह महगांई बताई है।
पजावा रामलीला का जुलूस मीरापुर से निकाला जाता है जो जिसके साथ भगवान राम व लक्ष्मण सहित हनुमान ज़ी के साथ रावण का वध कर मां जानकी को अपने साथ ले जातें हैं। शहर के अलग.अलग हिस्सों में भव्य राम लक्ष्मण सहित माता जानकी और हनुमानजी झांकियां निकलती है वहीं इस बार पजावा रामलीला ने नौ सर वाले रावण को बनाकर सबको हैरान कर दिया और वजह सुनकर लोग इसे सरकार के खिलाफ सख्त प्रहार बताया।