प्रदर्शन कर रहे युवकों ने कहा कि, बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से उम्मीद है कि वह हम लोगों की सुनेंगे. प्रदर्शन करने आए युवकों ने कहा कि, हमारी सुनवाई पिछड़ा वर्ग आयोग में चल रही है. जिसमें यह कहा गया कि संवैधानिक संस्था से आदेश आता है, तो इसका पालन किया जाएगा. प्रदर्शन कर रहे युवकों ने बताया कि माननीय बेसिक शिक्षा मंत्री से उम्मीद है कि वह न्याय करेंगे. प्रदर्शन कर रहे युवक धीरेन्द्र मौर्य ने बताया कि संदीप सिंह के दादाजी कल्याण सिंह आरक्षण की एक बड़ी लड़ाई लड़ी थी जिसकी मिसाल दी जाती है. उन्नाव से आए शिव वीर सिंह ने कहा कि मांगों के लेकर संदीप सिंह के आवास पर आये हैं.
यह भी पढे:
BJP प्रदेश अध्यक्ष बोले- अखिलेश यादव के अलावा कोई सपा अध्यक्ष नहीं बन सकता, यही परिवारवाद शिक्षक भर्ती को लेकर सैकड़ों की संख्या में मैरिस रोड स्थित बेसिक शिक्षा मंत्री के आवास राज पैलेस पहुंचे, दरअसल 2018 में भर्ती प्रक्रिया निकली थी. जिसमें लिखित परीक्षा कराई गई थी. लिखित परीक्षा में कट आफ निर्धारित किया गया था. जहां आरक्षित और अनारक्षित शब्द का प्रयोग किया जाना चाहिए था. उसका उसका प्रयोग न करते हुए उल्लंघन किया गया.
2014 की नियमावली के तहत उल्लंघन किया गया. राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद और टेट द्वारा इसके अंतर्गत आने वाले भूतपूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, दिव्यांग, अन्य पिछड़ा वर्ग के भर्तियों को 5% छूट का प्रावधान है. जो नहीं दिया गया था. उसी को लेकर हमारी मांगे बरकरार है. जिसका अनुपालन बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह से करवाने आए हैं.