scriptस्मार्ट मीटर लगाने से पहले फील्ड विजिट कर जांची जाएगी तकनीक | The technology will be tested by field visits before installing a smar | Patrika News
अजमेर

स्मार्ट मीटर लगाने से पहले फील्ड विजिट कर जांची जाएगी तकनीक

अजमेर, जोधपुर तथा जयपुर विद्युत वितरण निगम अधिकारी आज पहुंचेंगे यूपीअजमेर में आरएपीडीआरपी योजना के तहत 1.90 लाख मीटर लगाने की है तैयारी

अजमेरSep 01, 2019 / 11:34 pm

baljeet singh

स्मार्ट मीटर लगाने से पहले फील्ड विजिट कर जांची जाएगी तकनीक

स्मार्ट मीटर लगाने से पहले फील्ड विजिट कर जांची जाएगी तकनीक

अजमेर. अजमेर विद्युत वितरण निगम के तहत आने वाले 30 शहरों में आरएपीडीआरपी योजना के तहत 1 लाख 90 हजार 822 स्मार्ट मीटर लगाए जाने से पूर्व मीटरों की जांच के लिए निगम प्रबन्ध निदेशक वी. एस. भाटी तथा मुख्य अभियंता एन. एस. निर्वाण व अन्य अधिकारियों की एक टीम सोमवार को लखनऊ पहुंचेगी। अजमेर के साथ जयपुर व जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधिकारी भी हैं।
प्रदेश में जयपुर व जोधपुर के शहरों में भी स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। यूपी में इन स्मार्ट मीटरों पर पहले ही सवाल उठ चुके हैं। सिम आधारित इन मीटरों में कई तकनीकी खामियां हैं। जांच दल मीटर के कम्प्यूनिकेशन सहित अन्य पैरामीटरों की जांच करेगा। फील्ड विजिट कर यह देखा जाएगा कि मीटर सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं या नहीं। टीम यूपी के बिजली अधिकारियों तथा उपभोक्ताओं से भी चर्चा करेगी। उल्लेखनीय है कि यूपी में 2.50 लाख मीटर लगाए गए हैं। ये मीटर 2 जी व 3 जी तकनीकी पर लगाए गए हैं। यदि अपग्रेड तकनीक काम में ली जाती है तो यह काम कर पाएंगे या नहीं यह स्पष्ट नहीं है। यूपी मॉडल ही राजस्थान में भी अपनाया जा रहा है।
अजमेर-जोधपुर ने दिए वर्कऑर्डर
मीटर खरीदने के लिए अजमेर डिस्कॉम वर्कऑर्डर दे चुका है। जोधपुर विद्युत वितरण निगम के तहत आने वाले शहरों में 1 लाख 2 हजार 182 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। जयपुर विद्युत वितरण निगम में स्मार्ट मीटर लगाए जाने की टेंडर प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन सरकार बदलते ही मामला अटक गया।

30 शहरों में लगाने की योजना

अजमेर डिस्कॉम के तहत अजमेर सिटी व ग्रामीण सर्किल, भीलवाड़ा, नागौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, चित्तौड़, राजसमन्द, सीकर, झुंझुनूं के 30 ऐसे शहरों को शामिल किया गया है जिनकी आबादी 30 हजार से अधिक है तथा आरएपीडीआरपी योजना में शामिल हैं। इनमें सिंगल फेज के 1 लाख 76 हजार 934 मीटर तथा थ्री फेस के 13 हजार 236 मीटर तथा 662 सीटी ऑपरेटेड स्मार्ट मीटर सहित कुल 1 लाख 90 हजार 822 स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।

Hindi News / Ajmer / स्मार्ट मीटर लगाने से पहले फील्ड विजिट कर जांची जाएगी तकनीक

ट्रेंडिंग वीडियो