scriptदस लाख अभ्यर्थियों पर एक दिन में हो जाएगी ‘रीट’ | REET will be conducted on 10 lakh candidates in one day | Patrika News
अजमेर

दस लाख अभ्यर्थियों पर एक दिन में हो जाएगी ‘रीट’

– अधिक संख्या होने पर दो दिन होगा एग्जाम, फरवरी में परीक्षा संभावित अजमेर. एक पखवाड़े बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन आगामी छह माह व्यस्त रहेगा। सरकारी आदेश मिलने पर बोर्ड को फरवरी में प्रस्तावित रीट-2024 की तैयारियों में जुटना होगा। इसके साथ ही जनवरी में बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में करवानी हैं। […]

अजमेरNov 15, 2024 / 11:19 pm

Dilip

reet exam

reet exam

– अधिक संख्या होने पर दो दिन होगा एग्जाम, फरवरी में परीक्षा संभावित

अजमेर. एक पखवाड़े बाद राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रशासन आगामी छह माह व्यस्त रहेगा। सरकारी आदेश मिलने पर बोर्ड को फरवरी में प्रस्तावित रीट-2024 की तैयारियों में जुटना होगा। इसके साथ ही जनवरी में बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में करवानी हैं। मार्च के प्रथम सप्ताह से बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन तथा मई व जून में परिणाम निकाला जाना है।रीट एक ही दिन में होगी
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के परीक्षा आवेदन प्रक्रिया एक दिसम्बर से शुरू किए जाने के ऐलान के बाद बोर्ड प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि इसके लिए सरकार से औपचारिक निर्देश का इंतजार है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार आवेदकों की संख्या 10 लाख होने तक तो परीक्षा एक ही दिन में पूरी करा ली जाएगी। लेकिन अधिक संख्या पर एक दिन और लगेगा। ऐसी स्थिति में दो प्रश्न पत्र छपवाने होंगे।बोर्ड प्रशासन परीक्षा की गोपनीयता के लिए आधुनिक तकनीक का भी इस्तेमाल करेगा। परीक्षा केन्द्र, प्रशासन व पुलिस से समन्वय, प्रश्न पत्र प्रकाशन व केन्द्रों तक पहंंचाने जैसी प्रक्रिया कुछ ही दिनों में पूरा करना भी चुनौती होगी।
जनवरी में प्रायोगिक परीक्षाएंबोर्ड प्रशासन को जनवरी में विज्ञान व भूगोल की प्रायोगिक परीक्षाएं भी करानी हैं। ऐसे में इनकी तैयारी, परीक्षकों की व्यवस्था व दूरस्थ स्कूलों के बच्चों को निकट के केंद्रों पर भेजने आदि की व्यवस्थाएं करनी हैं।मार्च 2025 में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा की परीक्षाएं होनी हैं।
इनका कहना हैसरकार से अनुमोदन मिलने का इंतजार है। अनुमानित 10 लाख बच्चे रीट में व बोर्ड की दसवीं-बारहवीं कक्षा की परीक्षाओं में करीब 20 लाख परीक्षार्थी बैठेंगे। ऐसे में अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
कैलाश चंद शर्मा,सचिवमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर।

Hindi News / Ajmer / दस लाख अभ्यर्थियों पर एक दिन में हो जाएगी ‘रीट’

ट्रेंडिंग वीडियो