अगस्त की शुरुआत होते ही मानसून (monsoon) जबरदस्त मेहरबान हुआ। 1 अगस्त को अजमेर में चार घंटे में 114.2 मिलीमीटर पानी बरस गया। इसके बाद 16 और 17 अगस्त को लगातार 28 घंटे तक बारिश का दौर चला। बाद में कभी तेज (heavy rain) तो कभी मध्यम दर्जे की बरसात (barish) होती रही। सात साल बाद बारिश का 550 मिलीमीटर का औसत आंकड़ा पार कर गया। इस बार केवल अगस्त में 316.80 मिलीमीटर बरसात हुई है। यह बरसात का नया रिकॉर्ड है।
1 जून से 31 अगस्त जिले में इस बार सर्वाधिक बारिश (higherst rain) हुई है। जहां साल 2013 में इस अवधि तक कुल बारिश 425 मिलीमीटर, 2014 में 390.9, 2015 में 250, 2016 में 390.2, 2017 में 427.2 और 2018 में 350.6 मिलीमीटर बरसात (rainfall) हुई थी। इस बार यह आंकड़ा बढकऱ 635.35 मिलीमीटर तक पहुंच चुका है। मानसून (monsoon) के लिहाज से अभी 28 दिन और बचे हैं।