scriptRailway- राधा स्वामी सत्संग, ब्यास के लिए ‘सत्संग स्पेशल’ 11 से | Radha Swami Satsang, 'Satsang Special' for Beas from 11 | Patrika News
अजमेर

Railway- राधा स्वामी सत्संग, ब्यास के लिए ‘सत्संग स्पेशल’ 11 से

Special train Radha Swami
 

अजमेरMay 02, 2023 / 09:03 pm

Amit

राधा स्वामी सत्संग, ब्यास के लिए 'सत्संग स्पेशल' 11 से

राधा स्वामी सत्संग, ब्यास के लिए ‘सत्संग स्पेशल’ 11 से

अजमेर. Railway की ओर से अजमेर-ब्यास-अजमेर सत्संग स्पेशल रेल का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी 09631, अजमेर-ब्यास सत्संग स्पेशल 11 व 25 मई को अजमेर से 17 बजे रवाना होकर अगले दिन 12 बजे ब्यास पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी 09632, ब्यास-अजमेर सत्संग स्पेशल 14 व 28 मई को ब्यास से 15 बजे रवाना होकर अगले दिन 9.45 बजे अजमेर पहुंचेगी। गाड़ी का फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, रेवाडी, भिवानी, हिसार, जाखल, धुरी, लुधियाना व जालंधर सिटी स्टेशनों पर ठहराव होगा।
Railway उदयपुर-मदार व जयपुर-उदयपुर का समय बदला
अजमेर. इंजीनियरिंग कार्य के कारण प्रभावित रेल उदयपुर-मदार व जयपुर-उदयपुर अब पूर्व समयानुसार संचालित होगी। रेलवे की ओर से अजमेर मण्डल के हटूंडी-राजोसी-बिजयनगर स्टशनों के बीच इंजीनियरिंग कार्य के कारण 2 नवम्बर से 30 अप्रेल तक समय में आंशिक परिवर्तन किया गया था। कार्य पूर्ण होने के कारण गाडी 12992, Jaipur-Udaipur Superfast 1 मई से 14.10 Jaipur से प्रस्थान कर 21.45 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी तरह गाड़ी 19606, उदयपुर सिटी-मदार एक्सप्रेस उदयपुर से 9.20 प्रस्थान कर 17.20 बजे मदार railway station पहुंचेगी।

Hindi News / Ajmer / Railway- राधा स्वामी सत्संग, ब्यास के लिए ‘सत्संग स्पेशल’ 11 से

ट्रेंडिंग वीडियो