scriptजमीन दो या बाजार दर से भुगतान | Give land or pay at market rate | Patrika News
अजमेर

जमीन दो या बाजार दर से भुगतान

– बस स्टैंड से सेंट्रल जेल तक सड़क चौड़ी करने का अटका काम
अंबेडकर सर्किल से केन्द्रीय कारागृह मोड़ तक किए जा रहे सड़क सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण का कार्य पिछले कुछ माह से मंद पड़ गया है। इसकी प्रमुख वजह आयकर विभाग की ओर से सड़क के लिए छोड़ी जाने वाली करीब 650 वर्गगज भूमि की कीमत मांगना है।

अजमेरAug 23, 2023 / 11:58 pm

Dilip

जमीन दो या बाजार दर से भुगतान

जमीन दो या बाजार दर से भुगतान

अजमेर. अंबेडकर सर्किल से केन्द्रीय कारागृह मोड़ तक किए जा रहे सड़क सुदृढ़ीकरण व चौड़ाईकरण का कार्य पिछले कुछ माह से मंद पड़ गया है। इसकी प्रमुख वजह आयकर विभाग की ओर से सड़क के लिए छोड़ी जाने वाली करीब 650 वर्गगज भूमि की कीमत मांगना है। हालांकि आयकर विभाग ने किसी अन्य स्थान पर उसे इतनी ही जमीन उपलब्ध करवा दिए जाने का भी विकल्प दिया है। जहां विभाग कोई भवन या रेस्ट हाउस आदि बनवा सके। अब अजमेर विकास प्राधिकरण को आयकर विभाग के प्रस्ताव पर निर्णय लेना है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने इसे नीतिगत मामला होने से उच्च अधिकारियों से मार्गदर्शन लेना बताया है।चार माह से काम की धीमी चाल
करीब चार-पांच माह पूर्व सड़क चौड़ी करने का कार्य शुरू हो गया था। संभागीय आयुक्त व डी -7 बंगले की चार दिवारी को तोड़े जाने के बाद सड़क चौड़ी कर इन दफ्तरों की नई दीवार बनाने का कार्य भी लगभग पूरा हो गया है। यहां फुटपाथ व ग्रेनाइट भी लगवाई जा रही है। सैशन कोर्ट की दीवार का भी कुछ हिस्सा पीछे कर दिया गया है।
अड़ा आयकर विभाग. . .

इस कार्य के तहत दादाबाड़ी मोड़ के सामने आयकर विभाग की दीवार को फिलहाल नहीं तोड़ा जा सका है। आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने यह भूमि क्रय की थी। ऐसे में उन्हें मौजूदा बाजार दर से जमीन का मूल्य अथवा भूमि के बदले उतनी ही भूमि उपलब्ध कराई जाए।
इनका कहना है

आयकर विभाग ने अपनी भूमि देने की एवज में राशि या उतनी ही भूमि मांगी है। संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली जाकर उन्हें प्रकरण का निस्तारण जल्द करने के निर्देश दिए हैं ताकि सड़क का चौड़ाईकरण कार्य गति पकड़ सके। एडीए को तय करना है कि वह राशि देता है या जमीन।
सी. आर. मीणासंभागीय आयुक्त अजमेर।

Hindi News / Ajmer / जमीन दो या बाजार दर से भुगतान

ट्रेंडिंग वीडियो