scriptनिर्दलीयों की रही धाक. . .जीते 13 वार्ड, 27 में दूसरा स्थान | Fearless of independents Won 13 wards, second place in 27 | Patrika News
अजमेर

निर्दलीयों की रही धाक. . .जीते 13 वार्ड, 27 में दूसरा स्थान

पिछली बार के मुकाबले इस बार 7 सीट अधिक निकालीं

अजमेरFeb 01, 2021 / 09:10 pm

bhupendra singh

Rajasthan Assembly Bye Election

Rajasthan Assembly Bye Election

अजमेर. नगर निगम चुनाव में इस बार निर्दलीय उम्मीदवार पूरी ठसक के साथ नजर आए। 13 निर्दलीय उम्मीदवारों ने जहां सीधे जीत दर्ज की , वहीं 27 वार्डों में दूसरे नम्बर पर रहते हुए भाजपा और कांग्रेस को कड़ी टक्कर दिए रखी। निगम के कुल 80 वार्ड में से 40 में निर्दलीयों का जबर्दस्त दखल रहा। पिछली बार नगर निगम चुनाव में केवल 6 निर्दलीय ही जीते थे। वहीं इस बार इनका आंकड़ा 13 पर जा पहुंचा। कई वार्ड में तो निर्दलीयों की जीत अप्रत्याशित रही।
भाजपा के 4 बागियों की जीत
भाजपा से बगावत करने वाले चार उम्मीदवार निर्दलीय के रूप में जीते हैं। जबकि कुछ जगहों पर कांग्रेस से बगावत कर चुनाव लडऩे वाले उम्मीदवार भी अपनी सीट निकाल ले गए। दरगाह क्षेत्र में सर्वाधिक तीन निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव जीते हैं।इस बार नगर निगम चुनाव में सर्वाधिक निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं। पिछली बार केवल 6 निर्दलीय जीते थे वहीं इस बार 13 निर्दलीय उम्मीदवार निगम में पहुंचे हैं।
इस बार जीती 34 महिलाएं
इस बार महापौर की सीट एससी महिला उम्मीदवार के लिए आरक्षित होने से इस वर्ग की महिला उम्मीदवारों ने अधिक दावेदारी जताई। अनुसूचित जाति वर्ग की 57 महिला चुनाव मैदान में उतरी थीं। निगम के 80 वार्डो में से 34 महिला उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहीं। पिछली बार 18 महिलाएं चुनाव जीत कर नगर निगम पहुंची थी।
अल्पसंख्यकों की मौजूदगी
नगर निगम चुनाव में अल्पसंख्यक वर्ग के 7 प्रत्याशी जीते हैं। इनमें तीन दरगाह क्षेत्र से निर्दलीय व कांग्रेस के टिकट पर दो मुस्लिम उम्मीदवार जीते हैं। पिछले नगर निगम चुनाव में 3 अल्पसंख्यक उम्मीदवार ही जीते थे।

Hindi News / Ajmer / निर्दलीयों की रही धाक. . .जीते 13 वार्ड, 27 में दूसरा स्थान

ट्रेंडिंग वीडियो