यहां लगे हैं अस्थायी कर्मचारी पीएमजी कार्यालय के सहायक निदेशक आर.एस.मुनोत ने सभी प्रवर अधीक्षक डाकघर अजमेर, कोटा,उदयपुर,अधीक्षक डाकघर ब्यावर, भीलवाड़ा, चित्तौडगढ़़, डूंगरपुर तथा टोंक मंडल,रेल डाक सेवा (आरएमएस) जे डिवीजन अजमेर मंडल, वरिष्ठ डाकपाल अजमेर प्रधान डाकघर तथा अधीक्षक डाक वस्तु भंडार अजमेर को निर्देश दिए हैं कि वर्तमान में कार्यरत ऐसे सभी सेवानिवृत्त एवं बाहरी व्यक्तियों का नियोजन तुरंत प्रभाव से समाप्त किया जाए। आरएमएस में विभाग के पास स्टाफ बेहद कम है। पढ़े-लिखे बाहरी व्यक्तियों के जरिए ही आरएमएस का संचालन किया जा रहा है। वहीं डूंगरपुर में भी विभाग के पास पद की तुलना में आधा ही स्टाफ होने से यहां भी बाहरी व्यक्ति ही व्यवस्था को बनाए हुए हैं।
श्रम मंत्रालय की एडवाइजरी का उल्लंघन केन्द्रीय श्रम मंत्रालय ने 20 मार्च को ही सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को एडवाजरी जारी करते हुए कहा था कि किसी भी सरकारी अथवा प्राइवेट नौकरी वाले व्यक्ति का वेतन नहीं काटा जाए चाहे वह ड्यूटी पर हो अथवा नहीं हो। जबकि डाक विभाग में तो नियोजित किए गए बाहरी व्यक्तियों को हटाने के ही आदेश जारी कर दिए गए हंै। पोस्टमैन के पद पर कार्य करने वालों को 506 रुपए प्रतिदिन और क्लेरिकल पद पर काम करने वालों को 619 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाता है। विभाग ने अपने विभिन्न डाकघरों में रिक्त पदों के अगेंस्ट में कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए डाकिए व क्लेरिकल पद पर सेवानिवृत्त तथा आउट साइडर कर्मचारियों को लगा रखा है जिसकी हर महीने छुट्टियां व रविवार का अवकाश आदि घटा कर कुल कार्यदिवस की निर्धारित दर से प्रतिदिन के हिसाब से हर माह इनका भुगतान किया जाता है।