द्वितीय पेपर में 50 प्रश्न और तृतीय पेपर में 75 प्रश्न करने होंगे। इस परीक्षा के जरिए विश्वविद्यालयों/कॉलेजों में सहायक प्रोफसर की योग्यता भी तय होगी। सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक कमल पाठक ने बताया कि अजमेर में 13 केंद्रों पर करीब 6500 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
सामान लाने पर रहेगी रोक अभ्यर्थी परीक्षा केंद्रों में हेयर पिन, हेयर बैंड, अंगूठी, चेन, ब्रेसलेट, कानों की बालियां, लौंग, धूप के चश्मे (गॉगल्स), पर्स/वॉलेट, बैग, पैन-पैंसिल, मोबाइल, हाथ घड़ी, ब्लू टूथ, ईयर फोन, माइक्रोफोन, पेजर, ज्योमेट्री, पेंसिल बॉक्स, केलक्यूलेटर और अन्य सामान साथ नहीं ले जा पाएंगे। सभी केंद्रों पर अभ्यर्थियों की मेटल डिक्टेटर से जांच की जाएगी।