read more:
बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज, अब चार गेट खोले पीसांगन-गोविंदगढ़ तक पहुंचा पानीआनसागर का पानी सुभाष उद्यान के सामने एस्केप चैनल से निकलकर नेहरू अस्पताल के यूरॉलीज विभाग के पीछे होकर जयपुर रोड (jaipur road) , ब्रह्मपुरी, तोपदड़ा (topdara) , पालबीचला, जादूघर,अलवर गेट (alwar gate ) होकर आदर्श नगर (adarsh nagar) , खानपुरा तालाब (khan pura pond) तक पहुंचा। यहां से यह पीसांगन (pisangan) होता हुआ गोविंदगढ़ (govindgarah) तालाब तक पहुंच गया।
read more:
एक माह तक झेलने होंगे सडक़ के गड्ढे अजमेर में लगातार बरसा था पानी भादौ की घटाएं 16 और 17 अगस्त तक लगातार 26 घंटे तक बरसी
(barish) थी। झमाझम बारिश
(rain in ajmer) ने समूचे शहर को जलमग्न कर दिया था। जगह-जगह सडक़ों-चौराहों पर तेज रफ्तार से पानी उफन (water flows) पड़ा था। बाहरी इलाकों और निचली बस्तियों में गलियों और घरों में पानी घुस गया। इससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ था। चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आया था। मौसम विभाग (waether dept) ने सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे तक 82.8 और सिंचाई विभाग ने 107 मिलीमीटर बरसात (चार इंच) दर्ज की थी।