बारिश से सीकर जिले में सर्वाधिक 8 करोड़ 85 लाख रुपए का नुकसान हुआ। वहीं चित्तौडग़ढ़ में 5 करोड़ 42 लाख, नागौर 5 करोड़ 34 लाख 84 हजार, बांसवाड़ा 2 करोड़ 3 लाख 37 हजार, अजमेर सिटी 1 करोड़ 13 लाख 35 हजार, अजमेर जिला 1 करोड़ 58 लाख 8 हजार, भीलवाड़ा 1 करोड़ 88 लाख 66 हजार, झुंझुनूं 1 करोड़ 89 लाख 93 हजार, डूंगरपुर 1 करोड़ 12 लाख 84 हजार, राजसमन्द 93 लाख 30 हजार, प्रतापगढ़ 38 लाख तथा उदयपुर में 1 करोड़ 23 लाख 78 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
यह हुआ नुकसान झुंझुनूं में 5 एमवीए का 1 पावर ट्रांसफार्मर नष्ट हुआ। 3.15 एमवीए के अजमेर सिटी सर्किल 2,भीलवाड़ा 1,चित्तौडग़ढ़ 1,नागौर 10, सीकर4, झुंझुनूं 1, डूंगरपुर 3, राजसमन्द 2 तथा उदयपुर में 3 पावर ट्रांसफार्मर फेल हो गए। 1.6 एमवीए क्षमता के चित्तौड़ व झुंझूनूं में 1-1 ट्रांसफार्मर नष्ट हुए। 250 केवीए के 17 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। 100 केवीए के 166, 63 केवीए के 137,25 केवीए के 919 तथा 16 केवीए के 1031 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। 22 एबी स्विच, 4638 वी क्रॉस आर्म, 3042 स्टे/एचजी/एलए का नुकसान हुआ है।
खंभे व ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त अजमेर सिटी में 586 खम्भे तथा 102 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए। इसी तरह अजमेर जिले में 681 खम्भे, 40 ट्रांसफार्मर, भीलवाड़ा में 318 खम्भे 144 ट्रांसफार्मर, चित्तौडग़ढ़ में 1264 खम्भे 376 ट्रांसफार्मर , नागौर 2886 खम्भे 435 ट्रांसफार्मर, सीकर में 973 खम्भे 281 ट्रांसफार्मर, झुंझुनूं में 1844 खम्भे 186 ट्रांसफार्मर, बांसवाड़ा में 815 खम्भे 123 ट्रांसफार्मर, डूंगरपुर में 791 खम्भे 371 ट्रांसफार्मर, राजसमंद में 269 खम्भे 47 ट्रांसफार्मर, प्रतापगढ़ में 714 खम्भे 198 ट्रांसफार्मर तथा उदयपुर 1850 खम्भे 109 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए।