शहर पुलिस आयुक्त जी एस मलिक ने बताया कि शहर में ट्रैफिक की समस्या कुछ इलाकों में है। यह बात उनके भी ध्यान में है। इससे निजात दिलाने को कई कदम उठाए जा रहे हैं। शहर पुलिस एआई तकनीक के जरिए भी ट्रैफिक की समस्या को हल करने जा रही है। इससे जु़ड़ा अध्ययन किया जा रहा है। किन सिग्नलों पर किस समय में कब तक भारी ट्रैफिक होता है, वहां पर बेहतर ट्रैफिक मूवमेंट कैसे हो सकता है, ट्रैफिक सिग्नल के बेहतर संचालन में एआई की मदद कैसे ली जा सकती है। उस पर आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि शहर पुलिस ने यातायात पुलिस कर्मचारियों की शहर के चार रास्तों पर, उनके केन्द्र पर फिजीकल हाजिरी को सुनिश्चित करने पर जोर दिया है। इससे उपस्थिति बढ़ी है। इसके साथ ज्यादा से ज्यादा सिग्नल को फ्री लेफ्ट टर्न बनाने पर जोर दिया जा रहा है। पहले परिवार में एक ही वाहन था, लेकिन अब तीन से चार वाहन हो गए हैं। फिर भी पुलिस के नाते हम समस्या सुलझाने पर ध्यान दे रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस बेड़े में संख्या भी बढ़ा रहे हैं।
बेंगलूरु की बेहतर प्रेक्टिस अपनाएंगे,उपायुक्त को भेजा मलिक ने बताया कि मेगा सिटी में बेंगलूरु में ट्रैफिक के प्रबंधन में क्या बेहतर चीजें हैं, उसका अध्ययन करने को ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त (पूर्व) सफीन हसन को बेंगलुरु भेजा है। वे वहां की अच्छी पहल के बारे में अहमदाबाद के लिहाज से उपयोगी हो सकें रिपोर्ट देंगे। उसके आधार पर और भी कुछ कदम उठाए जाएंगे।