scriptपूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिवस पर खास तोहफा | Atal Bihari Vajpayee International Auditorium | Patrika News
आगरा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिवस पर खास तोहफा

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस से पूर्व उन्हें बड़ा तोहफा दिया गया है।

आगराDec 11, 2017 / 07:33 pm

धीरेंद्र यादव

Atal Bihari Vajpayee International Auditorium

Atal Bihari Vajpayee International Auditorium

आगरा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस से पूर्व उन्हें बड़ा तोहफा दिया गया है। 25 दिसंबर को उनका जन्मदिवस है, इससे पूर्व देश विदेश से आने वाले छात्र-छात्राओं को हिंदी भाषा का अध्ययन करा रहे केंद्रीय हिंदी संस्थान में अटल बिहारी वाजपेयी अंतर्राष्ट्रीय सभागार का विधिवत शुभारंभ केंद्रीय मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह ने किया गया। अत्याधुनिक तरीके से तैयार किए गए अंतरराष्ट्रीय सभागार में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा। इस सभागार में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुनश्चर्या पाठ्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा । इसके अलावा संस्थान में होने वाली अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला भी अब इसी सभागार में आयोजित की जाएंगी ।
300 लोगों के बैठने की व्यवस्था
इस सभागार के मुख्य हॉल में करीब सवा 300 लोगों के बैठने की व्यवस्था है, जबकि सभागार के प्रथम तल पर स्थित दो समिति कक्षों की क्षमता लगभग 60 और 150 की है। सभागार की छत 200 लोगों के भोजन की व्यवस्था के लिए खाली है, जबकि सभागार के भूतल पर स्थित पोर्च में 200 लोगों के भोजन व्यवस्था हेतु स्थान उपलब्ध है। सभागार सभी जरूरी अधुनातन व्यवस्था से युक्त है और पूर्णतया वातानुकूलित है। सभागार के प्रथम तल पर जाने के लिए लिफ्ट की व्यवस्था की गई है। सभागार में उच्च क्वालिटी की प्रकाश एवं ध्वनि व्यवस्था भी की गई है। सभागार में स्वचालित पर्दे लगाए गए हैं। करीब 25 सौ स्क्वायर मीटर के परिक्षेत्र में बने सभागार के भवन का कुल क्षेत्रफल 1400 स्क्वायर मीटर है। करीब साढ़े आठ करोड़ रुपए की लागत से तैयार इस सभागार के निर्माण में 3 वर्ष का समय लगा है।
विदेशी छात्र छात्राओं बांध दिया समां
अटल बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय सभागार के शुभारंभ अवसर पर विदेशी छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं। छात्राओं ने देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सभागार के शुभारंभ अवसर पर सभी में खासा उत्साह नज़र आया। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. सत्यपाल सिंह का कहना है कि पूरे विश्व में भारत ही एकमात्र ऐसा देश है जहां हिंदी भाषा दिवस मनाया जाता है ये दुर्भाग्यपूर्ण है, जबकि विश्व के किसी और देश में ऐसा नहीं है।

Hindi News / Agra / पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को जन्मदिवस पर खास तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो