वीकेंड पर सुहावना मौसम हो और आंखों के आगे मोहब्बत की निशानी ताजमहल हो तो उस माहौल की तुलना किसी मरने वाले व्यक्ति के लिए जिंदगी मिलने की खुशी से की जा सकती है। रविवार को खूबसूरत खुशनुमा मौसम में दूर – दूर से आए पर्यटक ताजमहल पर मस्ती करते नजर आए। भीड़ के कारण नियमों की अनदेखी हुई और लोग सेंट्रल टैंक के अंदर भी घूमते नजर आए। पर्यटकों ने ऐसे मौसम में ताजमहल देखने के बाद जमकर तारीफ की।
ताजमहल ऐसी खूबसूरत इमारत है जिसे सुबह, दोपहर, शाम और रात हर अलग समय पर देखने का अलग आनंद है। लोग सुबह सूर्योदय के समय और सूर्यास्त के समय ताजमहल का दीदार करना सौभाग्य मानते हैं और रात में ताजमहल देखने की पर्यटकों में ऐसी चाहत है की हर माह ताजमहल के रात्रि दर्शन के टिकट हाउसफुल ही रहते हैं।
रिकार्ड भीड़ ने निहारा ताजमहल रविवार और शनिवार ताजमहल पर रिकार्ड भीड़ रहती है। शनिवार को ईद के चलते काफी भीड़ रही थी और रविवार को मौसम अच्छा होने के कारण पर्यटकों के साथ स्थानीय और आसपास के जिलों के लोग भी ताजमहल देखने भारी संख्या में पहुंचे। हमेशा की तरह टिकट और प्रवेश के लिए सैलानियों को लाइन में लगकर इंतजार करना पड़ा, लेकिन अच्छा मौसम होने के कारण पर्यटक परेशान और विचलित नहीं हुए, जिसे एक घंटा रुकना था वो दो घंटे से ज्यादा समय तक ताजमहल परिसर में घूमता रहा। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों और पुरातत्व विभाग के कर्मचारियों की अनदेखी के कारण लोग सूखे पड़े सेंट्रल टैंक के अंदर घूमते रहे और किसी ने उन्हें रोका नहीं।
पांच दिन रहेगा सुहावना मौसम, बारिश का मिलेगा आनंद मौसम विभाग का अनुमान है की आने वाले पांच दिनों तक आगरा का मौसम खुशगवार रहेगा। हलकी बारिश के आसार हैं और आसमान में बादल छाए रहेंगे। लगातार बीस दिन से पड़ रही प्रचंड गर्मी से राहत पाकर लोग काफी प्रसन्न हैं।
Hindi News / Agra / AGRA:वीकेंड पर मौसम हुआ सुहावना, ताजमहल पर उमड़ी भीड़, मस्ती का देखिए VIDEO