scriptविजयादशमी की शाम करें ये उपाय, साल भर भाग्य देगा साथ, जानें दशहरा पर शमी पूजा विधि | shami tree puja on dussehra Shami Pujan Vidhi Shami remedies on vijayadashami you will get good job complete Shanivar shami upay | Patrika News
पूजा

विजयादशमी की शाम करें ये उपाय, साल भर भाग्य देगा साथ, जानें दशहरा पर शमी पूजा विधि

Shami Pujan Vidhi On Dussehra: शारदीय नवरात्रि के अगले दिन यानी दशहरा पर शमी पूजन का विशेष महत्व है। इस दिन शमी पूजन और कुछ आसान उपायों से किस्मत को चमकाया जा सकता है। आइये जानते हैं दशहरा पर शमी पूजन की विधि और विजयादशमी पर शनि के उपाय ..

जयपुरOct 12, 2024 / 06:03 pm

Pravin Pandey

shami tree puja on dussehra

shami tree puja on dussehra: दशहरा पर शमी पूजा

Shami Pujan Vidhi On Dussehra: धार्मिक ग्रंथों के अनुसार विजया दशमी के दिन शाम के समय शमी वृक्ष का पूजन करना चाहिए। अगर आपका काम यात्राओं से जुड़ा है तो नगर के बाहर जाकर ईशानकोण में शमी वृक्ष का पूजन करें, इससे साल भर यात्राओं में लाभ मिलता है। शमी वृक्ष का पूजन करने से आरोग्य और धन मिलता है। बाधा समाप्त होती है और हर काम में सफलता मिलेगी।

शमी वृक्ष का पूजन कैसे करें

1. नवग्रह, मातृ का मण्डल और अष्टदल बनाएं।

2. कलश स्थापना कर गणेशजी और अन्य देवताओं की पूजा करें।

3. फिर शमी वृक्ष के मूल में खनन करें (अस्त्र और लोह दण्ड से खनन न करें) और वहां स्वर्ण शलाका, तंडुल, पूंगीफल स्थापित करें, पूजन करें। मौली (कलावा) से वस्त्र को शमी वृक्ष में बंधन (लपेटे) करें।

4. संकल्प लें

यात्रायां विजय सिद्धयर्थं वास्तु दिक्पाल पूजन मार्गदेवता, शमी पूजन अपराजिता पूजनं चाहं करिष्ये ।

5. ध्यान करें करें


अमंगलानां शमनीं शमनीं दुष्कृतस्य च ।
दुःस्वप्न प्रनाशिनीं धन्यां प्रपदयेहं शमीं शुभाम् ।
ॐ अपराजितायै नमः दक्षिणे ।
ॐ क्रियायै नमः वामे ।
ॐ शमी देवतायै नमः ।
ये भी पढ़ेंः आज विजयादशमी, ये है रावण दहन, शस्त्र पूजन का मुहूर्त और दशहरा पूजन विधि

6. अब शमी वृक्ष का पूजन करें और पूजन के बाद प्रार्थना करें..

प्रार्थना


शमीशमय में पापं शमी लोहित कंटका ।
धारिण्यर्जुन बाणानां रामस्य प्रियवादिनी ॥
करिष्यमाण यात्रायां यथा काल सुखं मया ।
तत्र निर्विघ्न कर्त्रीत्त्व भव श्री राम पूजिता ।

7. दूध या जल से धारा देवें

आसिंचिता मयादेवि सदा शांतिं प्रयच्छमे ।

8. इसके बाद आपोहिष्ठा से शांति व पुण्यावाचन करें।

ॐ अपोहिष्ठा मयोभुवः ता न ऊर्जे दधातन ।
महेराणाय चक्षसे।
योवः शिवतमो रसः तस्य भजायते हनः उष्टैरिव मातरः ।
तस्मा अरङ्ग मामवः यस्य क्षयाय जिन्वथ ॥
आपोजन्यथा च नः ॥
9. अब चढ़ाए हुए मौली को हाथ में बांधें (रक्षा बंधन) करें।

शनिवार को शमी का उपाय

शनिवार को शमी का पौधा उत्‍तर दिशा में लगाएं और उसके बाद तांबे के लोटे में जल लेकर उसमें लाल चंदन डालकर ऊं नम: शिवाय मंत्र का जप करते हुए शमी के पेड़ की जड़ में चढ़ाएं। ऐसा लगातार करते रहने से आपको शीघ्र ही अच्छी नौकरी पाने में सफलता मिलेगी।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Worship / विजयादशमी की शाम करें ये उपाय, साल भर भाग्य देगा साथ, जानें दशहरा पर शमी पूजा विधि

ट्रेंडिंग वीडियो