उत्तर कोरिया की सेना रूस की तरफ से यूक्रेन में लड़ रही है युद्ध
गौरतलब है कि अमेरिका ने अपने नियमों में बदलाव ऐसे समय पर किया है कि जब लगभग 10,000 विशिष्ट उत्तर कोरियाई सैनिकों को यूक्रेन की उत्तरी सीमा पर रूस के एक क्षेत्र कुर्स्क में भेजा गया है, जिससे मास्को की सेना को यूक्रेन के कब्जाए क्षेत्र को फिर से हासिल करने में मदद मिल सके।
ट्रंप के व्हाइट हाउस लौटने से ठीक पहले बाइडेन का बड़ा कदम
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का यह कदम नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के वाइट हाउस में लौटने के करीब दो महीने पहले उठाया गया है, जिन्होंने संकेत दिया है कि वे रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को समाप्त करना चाहते हैं, हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि वे ऐसा कैसे करेंगे।
ट्रंप के शपथ लेने के बाद वापस होगा ये फैसला?
अब सवाल ये है कि 20 जनवरी को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद क्या डोनाल्ड ट्रंप बाइडेन का लिया गया ये फैसला वापस ले लेंगे। क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव के दौरान ही कहा था कि वो अगर सत्ता में आए तो यूक्रेन को दी जा रही सभी अमेरिकी सहायता बंद कर देंगे क्योंकि यूक्रेन रूस के युद्ध में अमेरिका में फिजूल में अपनी ऊर्जा और संसाधन नहीं खपा सकता है। ऐसे में जानकारों ने इसका संभावना जताई है कि ट्रंप के आने के बाद यूक्रेन को दी गई ये परमिशन वापस ली जा सकती है।