ट्विटर वर्कर्स को घर से लाना पड़ रहा है टॉयलेट पेपर
एलन मस्क के कुछ समय पहले लिए गए एक फैसले की वजह से ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) स्थित हेडक्वार्टर में काम कर रहे वर्कर्स को अपने घरों से टॉयलेट पेपर लाना पड़ रहा है। जी हाँ..आपने सही पढ़ा। अजीब ज़रूर है, पर यहीं सच है। इस वजह से ट्विटर वर्कर्स को काफी परेशानी हो रही है।
म्यांमार आर्मी का बड़ा फैसला, स्वतंत्रता दिवस की खुशी में 7 हज़ार से ज़्यादा कैदियों को किया जाएगा रिहा
क्या है वजह? दरअसल एलन ने ट्विटर खरीदने के बाद ही कंपनी के खर्चों को कम करने का फैसला लिया था। इस वजह से कॉस्ट कटिंग करते हुए एलन ने कंपनी के कई वर्कर्स को नौकरी से निकाल दिया। इतना ही नहीं, ट्विटर के हेडक्वार्टर का किराया भी पिछले कुछ हफ्तों से नहीं चुकाया गया है। इस हेडक्वार्टर में काम करने वाले सफाईकर्मियों ने भी जब बेहतर सैलरी की मांग की, तो एलन ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया। इस वजह से ट्विटर हेडक्वार्टर में जगह जगह गंदगी हो रही है। यहाँ तक कि टॉयलेट तक की सफाई नहीं हो रही और गंदगी बढ़ती जा रही है। इस वजह से ट्विटर वर्कर्स को अपने घरों से ही टॉयलेट पेपर लाना पड़ रहा है।