scriptElon Musk के इस फैसले के कारण Twitter वर्कर्स को घर से लाना पड़ रहा है टॉयलेट पेपर | Twitter workers to bring own toilet paper due to Elon Musk's cost cut | Patrika News
विदेश

Elon Musk के इस फैसले के कारण Twitter वर्कर्स को घर से लाना पड़ रहा है टॉयलेट पेपर

एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर खरीदने के बाद से ही प्लेटफॉर्म के साथ कंपनी में भी कई तरह के बड़े चेंज देखने को मिले हैं। एलन के कुछ समय पहले सुनाए गए फरमान की वजह से अब कंपनी के वर्कर्स की परेशानी बढ़ गई है। क्या है यह फरमान और इससे कैसे बढ़ी ट्विटर वर्कर्स की परेशानी? आइए जानते हैं।

Jan 04, 2023 / 04:26 pm

Tanay Mishra

twitter_employees_to_bring_own_toilet_paper.jpg

Twitter employees to bring own toilet paper because of Elon Musk

टेस्ला (Tesla) और स्पेसएक्स (SpaceX) के संस्थापक एलन मस्क (Elon Musk) और विवादों का पुराना नाता रहा है। पर जब से उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) खरीदा है, उनके विवादित फैसले और भी खुलकर सामने आ रहे हैं। 27 अक्टूबर को एलन ने 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। इसके बाद से अब तक एलन ट्विटर प्लेटफॉर्म और कंपनी के बारे में कई विवादित फैसले ले चुके है। जैसे हज़ारों वर्कर्स को नौकरी से निकालना, वर्क कल्चर को मुश्किल बनाना, अमरीका (United States of America) के पूर्व और विवादित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) का ट्विटर अकाउंट रिस्टोर करना और इसी तरह के अन्य कई फैसले एलन अब तक ले चुके है। हाल ही में एलन के कुछ समय पहले लिए गए एक फैसले की वजह से अब ट्विटर वर्कर्स को काफी परेशानी हो रही है।

ट्विटर वर्कर्स को घर से लाना पड़ रहा है टॉयलेट पेपर

एलन मस्क के कुछ समय पहले लिए गए एक फैसले की वजह से ट्विटर के सैन फ्रांसिस्को (San Francisco) स्थित हेडक्वार्टर में काम कर रहे वर्कर्स को अपने घरों से टॉयलेट पेपर लाना पड़ रहा है। जी हाँ..आपने सही पढ़ा। अजीब ज़रूर है, पर यहीं सच है। इस वजह से ट्विटर वर्कर्स को काफी परेशानी हो रही है।

twitter_headquarters.jpg


यह भी पढ़ें

म्यांमार आर्मी का बड़ा फैसला, स्वतंत्रता दिवस की खुशी में 7 हज़ार से ज़्यादा कैदियों को किया जाएगा रिहा

क्या है वजह?


दरअसल एलन ने ट्विटर खरीदने के बाद ही कंपनी के खर्चों को कम करने का फैसला लिया था। इस वजह से कॉस्ट कटिंग करते हुए एलन ने कंपनी के कई वर्कर्स को नौकरी से निकाल दिया। इतना ही नहीं, ट्विटर के हेडक्वार्टर का किराया भी पिछले कुछ हफ्तों से नहीं चुकाया गया है। इस हेडक्वार्टर में काम करने वाले सफाईकर्मियों ने भी जब बेहतर सैलरी की मांग की, तो एलन ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया। इस वजह से ट्विटर हेडक्वार्टर में जगह जगह गंदगी हो रही है। यहाँ तक कि टॉयलेट तक की सफाई नहीं हो रही और गंदगी बढ़ती जा रही है। इस वजह से ट्विटर वर्कर्स को अपने घरों से ही टॉयलेट पेपर लाना पड़ रहा है।

elon_musk_with_twitter_employees_1.jpg


यह भी पढ़ें

चीन में कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच यूरोपीय यूनियन का बड़ा फैसला, फ्री वैक्सीन का दिया ऑफर

Hindi News / world / Elon Musk के इस फैसले के कारण Twitter वर्कर्स को घर से लाना पड़ रहा है टॉयलेट पेपर

ट्रेंडिंग वीडियो