मज़ाक़ का केंद्र छोटा सा द्वीप प्यूर्टो रिको
ट्रंप की न्यूयॉर्क के मशहूर मैडिसन स्क्वायर गार्डन की हालिया रैली में कामेडियन टोनी हिंचक्लिफ नाम के कॉमेडियन ने ऐसा भद्दा मज़ाक़ किया है कि जो लोगों को रास नहीं आ रहा है। मज़ाक़ का केंद्र कैरेबियाई सागर में क्यूबा के नज़दीक स्थित छोटा सा द्वीप प्यूर्टो रिको था, जो अमरीका का 1898 से हिस्सा रहा है। हिंचक्लिफ ने इसी द्वीप को ‘समुद्र में तैरता कचरे का टापू’ कह दिया। ट्रंप की मुसीबत यह है कि इस द्वीप के लोगों के पास भले ही मतदान का अधिकार नहीं है, लेकिन यहां के क़रीब 60 लाख लोग अमेरिका के कई राज्यों में रहते हैं। इसमें क़रीब 5 लाख स्विंग स्टेट पेनसिल्वेनिया के निवासी हैं, जो ट्रंप से नाराज़ हैं।विवाद के बाद स्विंग स्टेट में फिर टक्कर में कमला
हालांकि ट्रंप ने बयान से दूरी बना ली है और हिंचक्लिफ़ ने भी सफ़ाई दी है, लेकिन माना जा रहा कि विवाद के बाद बड़ी संख्या में प्यूर्टो रिकन लोग अब कमला हैरिस को वोट दे सकते हैं और यहां ताज़ा सर्वेक्षणों में इसका असर भी दिखाई दे रहा है। विवाद के पहले जहां सभी स्विंग स्टेट कम या ज़्यादा बढ़त के साथ ट्रंप की ओर जाते हुए दिख रहे थे, वहीं विवाद के बाद अब कुछ स्विंग स्टेट्स में हैरिस को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है और कुछ में दोनों में कांटे की टक्कर है। विशेष रूप से पेनसिल्वेनिया ट्रंप की चिंता सकता है, जहां स्विंग स्टेट्स में सबसे अधिक 19 सीटें हैं।