skin treatment : ठंड के सीजन में बढ़ा हाइड्रा स्किन ट्रीटमेंट, कॉस्मेटिक की डिमांड
स्किन ग्लोइंग, टैनिंग, नरिशमेंट के साथ स्किन हाइड्रेशन के ट्रीटमेंट स्टार्ट हो गए हैं। सीजन में हाइड्रा फेशियल की डिमांड ज्यादा है। यह स्किन को हाइड्रेड रखता है और स्किन ग्लोइंग भी बनी रहती है।
skin treatment :विंटर की शुरुआत जल्द होने को है, लेकिन स्किन ड्राइनेस की प्रॉब्लम लोग अभी से फेस कर रहे हैं। इस प्रॉब्लम से बचने के लिए कोई होम रेमेडीज का सिलेक्शन कर रहे हैं, तो कोई पार्लर ट्रीटमेंट चुन रहे हैं। सिटी गर्ल्स और लेडीज का कहना है कि विंटर के कारण स्किन ग्लो कम हो जाता है। ऐसे में शुरुआत से हाइड्रा स्किन ट्रीटमेंट पर फोकस किया जा रहा है, ताकि विंटर सीजन में स्किन हैल्दी रहे। इसके चलते स्किन ग्लोइंग, टैनिंग, नरिशमेंट के साथ स्किन हाइड्रेशन के ट्रीटमेंट स्टार्ट हो गए हैं। सीजन में हाइड्रा फेशियल की डिमांड ज्यादा है। यह स्किन को हाइड्रेड रखता है और स्किन ग्लोइंग भी बनी रहती है।
विंटर को देखते हुए फ्रूट्स बेस्ड ब्यूटी प्रोडक्ट की डिमांड इस समय अधिक है। इसमें पपाया, बनाना, टमाटर और स्ट्रॉबेरी पल्प के साथ भी फेशियल किया जा रहा है। यह स्किन को नेचुरल नरिशमेंट और मिनरल्स देता है। कीर्ति मकरंद का कहना है कि इस मंथ उनके यहां वेडिंग फंक्शन है। ऐसे में ग्लोइंग स्किन के लिए अभी से उन्होंने हाइड्रा स्किन ट्रीटमेंट स्टार्ट कर दिए हैं।
skin treatment : ताकि स्किन रहे हाइड्रेड
सिटी गर्ल्स का कहना है कि दिवाली के बाद वेडिंग सीजन स्टार्ट हो जाएगा। ऐसे में स्किन को ग्लोइंग बनाने और नरिश रखने के लिए तरह-तरह ट्रीटमेंट करवाए जा रहे हैं। कॉलेज गोइंग पारुल झारिया का कहना है कि नेक्स्ट मंथ उनकी सिस्टर की शादी है, इसके लिए उन्होंने हाइड्रा फेशियल करवाया है ताकि स्किन हेल्दी रहे।
skin treatment : घरेलू ट्रीटमेंट भी कारगर
विंटर सीजन में फ्रूट्स और वेजिटेबल्स की बहार छाई रहती है। ऐसे में डिफरेंट फ्रूट्स से स्किन को ग्लोइंग और हाइड्रेड बनाने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। सिटी विमन पार्लर के साथ-साथ घरेलू चीजों का उपयोग करते हुए ब्यूटी को भी निखारती हैं। यही कारण है कि खीरा, टमाटर, नींबू, दही, बेसन, आटा और जायफल का फेसपैक अप्लाय किए जा रहे हैं।
Hindi News / Jabalpur / skin treatment : ठंड के सीजन में बढ़ा हाइड्रा स्किन ट्रीटमेंट, कॉस्मेटिक की डिमांड