scriptjabalpur Crime : रेलवे स्टेशन में युवक पर चाकू से हमला, वारदात सीसीटीवी में कैद | Jabalpur Crime: Youth attacked with knife in railway station | Patrika News
जबलपुर

jabalpur Crime : रेलवे स्टेशन में युवक पर चाकू से हमला, वारदात सीसीटीवी में कैद

देर रात दो बदमाशों ने फैक्ट्री कर्मचारी पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

जबलपुरDec 26, 2024 / 12:26 pm

Lalit kostha

CG Knife Attack
jabalpur Crime : शहर में रेलवे स्टेशन में भी यात्री सुरक्षित नहीं हैं। बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे स्टेशन में घुसकर गंभीर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। मंगलवार को देर रात दो बदमाशों ने फैक्ट्री कर्मचारी पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। इस घटना से स्टेशन में हड़कंप मच गया। जीआरपी ने घायल युवक को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया है।

jabalpur Crime : जबलपुर स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर दो पर वारदात, मेडिकल में किया भर्ती

jabalpur Crime
d

jabalpur Crime : जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में है युवक

जीआरपी ने बताया कि झारखंड के बोकारो जिले में ग्राम दांतु का रहने वाला 29 वर्षीय सुजीत दास जबलपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में है। मंगलवार रात वह जबलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 और 3 के पैदल पुल के पास टहल रहा था। दो युवक उसके पास आए और बात करने लगे। किसी बात पर उनमें विवाद हो गया। सुजीत ने इसका विरोध किया तो एक आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगते ही वह वहीं गिर पड़ा। प्लेटफॉर्म पर खून फैल गया। अन्य यात्री भी दहशत में आ गए। शोर मचाने पर रेल पुलिस पहुंची और युवक को अस्पताल भेजा।
jabalpur Crime
jabalpur station

jabalpur Crime : पहले भी हो चुकी है हत्या

इसी साल अक्टूबर में रेलवे स्टेशन पर एक हृदयविदारक घटना सामने आई थी। 28 वर्षीय युवक चंद्रभान रैदास की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना प्लेटफॉर्म नंबर 6 के बाहर हुई थी। चंद्रभान अपने भांजे चिंटू रैदास के साथ उत्तर प्रदेश के बांदा जिले जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आया था।

jabalpur Crime : न टिकट, न कोई बैग

जीआरपी ने बताया कि घायल सुजीत के पास यात्रा की टिकट, बैग और मोबाइल नहीं था। उसके पर्स में आधार कार्ड रखा था। उसके परिजन से संपर्क किया गया। यह पता नहीं चल सका है कि सुजीत देर रात स्टेशन क्यों गया था। जीआरपी ने बताया कि फिलहाल घायल युवक बात नहीं कर पा रहा है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों का पता लगा रही है।
jabalpur Crime : जबलपुर स्टेशन पर मंगलवार देर रात यह घटना हुई है। घायल युवक को मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत में सुधार होने पर उसके बयान लिए जाएंगे। आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।
  • बीएल यादव, थाना प्रभारी, जीआरपी

Hindi News / Jabalpur / jabalpur Crime : रेलवे स्टेशन में युवक पर चाकू से हमला, वारदात सीसीटीवी में कैद

ट्रेंडिंग वीडियो