ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की सूचना वन विभाग को देने के बाद भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा। इससे नाराज ग्रामीणों ने सवाई माधोपुर- कुंडेरा मार्ग पर जाम लगा दिया है। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा रही है।
ग्रामीणों की जान को खतरा
ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में हमेशा जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। हाल के दिनों में जंगली जानवरों ने करीब 35 भैंसों और 20 से अधिक बकरियों को मार डाला है। इलाके में कई बार बाघ की गतिविधियां देखी गई हैं। वन विभाग को भी इसकी जानकारी दी गई, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ग्रामीणों की जान हमेशा खतरे में रहती है। इधर, पुष्कर पशु मेले के पहले ही दिन शनिवार को मेले के पास एक गांव में पैंथर ने एक युवक पर हमला कर दिया। हमले में युवक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पैंथर की चहलकदमी से स्थानीय लोगों के साथ ही मेले में आए व्यापारी भी दहशत में हैं।