scriptकेसरीसिंहपुर के धरींगावाली क्षेत्र में बाघ सरीखे जानवर की दहशत | Patrika News
श्री गंगानगर

केसरीसिंहपुर के धरींगावाली क्षेत्र में बाघ सरीखे जानवर की दहशत

गांव 2 एमएम धरींगावाली में बाघ जैसे जानवर के आने से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार यह जानवर अब तक एक महिला और एक युवक पर हमला कर चुका है।

श्री गंगानगरDec 25, 2024 / 03:26 am

yogesh tiiwari

Fear of tiger like animal in Dharingawali area of ​​Kesrisinghpur

केसरीसिंहपुर. धरींगावाली में सीसीटीवी फुटेज में दिखा बाघ जैसा जानवर।

केसरीसिंहपुर (श्रीगंगानगर). क्षेत्र के गांव 2 एमएम धरींगावाली में बाघ जैसे जानवर के आने से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों के अनुसार यह जानवर अब तक एक महिला और एक युवक पर हमला कर चुका है। जानवर रात के समय हमला कर बकरियों और कुत्तों को मार चुका है। इन घटनाओं से गांव में भय का माहौल है। इलाके में अधिकांश लोग पशु पालक हैं तथा पालतू जानवरों के मारे जाने से चिंतित हैं।
बाघ सरीखे जानवर का मूवमेंट मंगलवार सुबह इस इलाके में दिखा। ग्रामीणों के मुताबिक बाघ के जैसे पंजे देखे गए हैं । कई और निशान इस जानवर के बाघ होने की पुुष्टि करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में बाघ जैसा जानवर दौड़ता हुआ नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने इस जानवर को जल्द से जल्द पकडऩे की मांग प्रशासन से की है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। उसने अज्ञात जानवर के फुट प्रिंट लिए हैं।

बाघ की संभावना नहीं

वन्य जीवों की जानकारी रखने वालों का कहना है कि बाघ सरीखा यह जानवर जंगली बिलाव हो सकता है। राजस्थान में रणथंभौर टाइगर रिजर्व सवाई माधोपुर, सरिस्का टाइगर रिजर्व अलवर, मुकंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व कोटा, रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व बूंदी और धौलपुर-करौली टाइगर रिजर्व में ही हैं। केसरीसिंहपुर से इन स्थानों की जो दूरी है, उसे देखते हुए बाघ का यहां तक आना असंभव है। जहां तक पड़ोसी देश पाकिस्तान से इस सीमावर्ती इलाके में तारबंदी के नीचे से बाघ के आने का सवाल है तो वहां 1920 तक सभी बाघों का शिकार हो चुका था। बाघों के संरक्षण के लिए 1970 में अभियान शुरू हुआ तो पता चला कि देश के सभी बाघों को शिकारी निपटा चुके हैं।
जंगली बिलाव लगता है यह जानवर

यह जानवर जंगली बिलाव लगता है। जब तक पकड़ में नहीं आता तब तक पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कह सकते। जानवर को पकडऩे के लिए वन विभाग की टीम लगी हुई है।
  • मोहन लाल, रेंजर वन विभाग केसरीसिंहपुर

Hindi News / Sri Ganganagar / केसरीसिंहपुर के धरींगावाली क्षेत्र में बाघ सरीखे जानवर की दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो