scriptNepal Plane Crash: क्या है टेबलटॉप रनवे, जानिए क्यों इनसे हो जाते हैं बड़े हादसे?  | Tabletop Runway be cause of big Accident like Nepal Plane Crash | Patrika News
विदेश

Nepal Plane Crash: क्या है टेबलटॉप रनवे, जानिए क्यों इनसे हो जाते हैं बड़े हादसे? 

Nepal Plane Crash: भारत में 5 टेबलटॉप रनवे हैं। जबकि दुनियाभर में ऐसे 32 एयरपोर्ट हैं। ये कैसे हादसे का कारण बनते हैं आइये जानते हैं।

नई दिल्लीJul 25, 2024 / 09:52 am

Jyoti Sharma

Tabletop Runway be cause of big Accident like Nepal Plane Crash

Tabletop Runway be cause of big Accident like Nepal Plane Crash

Nepal Plane Crash:  नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पर बीते बुधवार को हुई विमान दुर्घटना में 18 लोगों की मौत ने एक बार फिर दुनियाभर के टेबलटॉप रनवे (Tabletop Runway) वाले एयरपोर्ट की ओर ध्यान आकर्षित किया है। नेपाल में त्रिभुवन एयरपोर्ट सहित सात जगहों पर ऐसे जोखिम भरे टेबलटॉप रनवे है, भारत में इनकी संख्या पांच है (Tabletop Raunway in India) जबकि दुनियाभर में ऐसे 32 एयरपोर्ट हैं। एक नजर टेबलटॉप रनवे और इससे जुड़े जोखिमों पर…

क्या होते हैं टेबलटॉप रनवे?

टेबल-टॉप रनवे (Tabletop Runway) आस-पास के इलाके की तुलना में ऊंचाई पर यानी पठार पर स्थित होते हैं। इसका मतलब है कि रनवे के एक या एक से ज्यादा तरफ ढलान बहुत ज्यादा होती है, ऐसे में अगर विमान रनवे से आगे निकल जाता है, तो वह सीधा नीचे गिरेगा। टेबलटॉप रनवे पर जगह कम होती है और लैंडिंग के दौरान गलतियों की कोई गुंजाइश नहीं होती है। विशेषज्ञों का कहना है कि टेबलटॉप रनवे पर लैंडिंग (Nepal Plane Crash) इसलिए भी मुश्किल होती है क्योंकि वे पायलटों के लिए सतह और पठार के बीच एक ऑप्टिकल भ्रम पैदा करते हैं। यहां लैंडिंग के लिए पायलट के बहुत अधिक अनुभवी होने की दरकार होती है।

हमारे देश में कहां है ऐसे रनवे ?

भारत में ऐसे पांच रनवे हैं। कर्नाटक में मंगलूरू, केरल में कोझीकोड, मिजोरम में लेंगपुई, हिमाचल प्रदेश में शिमला और कुल्लू और सिक्किम में पाकयोंग। कोझीकोड में 7 अगस्त, 2020 को कोविड महामारी के कारण फंसे भारतीय नागरिकों को दुबई से वापस लाने के लिए वंदे भारत मिशन का हिस्सा एयर इंडिया एक्सप्रेस का रनवे से फिसल गया, 19 यात्रियों और दोनों पायलटों की मौत हो गई। इससे पहले 22 मई, 2010 को दुबई से मेंगलूरू जा रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान लैंडिंग के दौरान मेंगलूरू एयरपोर्ट पर क्रैश हो गया, छह क्रू सदस्यों सहित 158 यात्री मारे गए थे।

बचाव के लिए क्या करता है भारत ?

नागरिक उड्डयन नियामक, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय, यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए टेबल-टॉप हवाई अड्डों की समय-समय पर समीक्षा करता है। 2022 में, डीसीजीए के एक अधिकारी ने बताया था कि समीक्षा के पीछे का उद्देश्य किसी भी अप्रत्याशित घटना को रोकना और इन हवाई अड्डों पर लैंडिंग को कम चुनौतीपूर्ण बनाने के तरीकों की तलाश करना है।

Hindi News / World / Nepal Plane Crash: क्या है टेबलटॉप रनवे, जानिए क्यों इनसे हो जाते हैं बड़े हादसे? 

ट्रेंडिंग वीडियो