मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 88
कुर्रम जिले में सांप्रदायिक हिंसा में अलीजई कबीले के शिया मुस्लिमों और बागान कबीले के सुन्नी मुस्लिमों में हुई झड़प की वजह से हालात काफी खराब हो गए हैं। साथ ही जान-माल का भी नुकसान हो रहा है। सांप्रदायिक हिंसा की वजह से कुर्रम जिले में मरने वालों का आंकड़ा 88 पहुंच चुका है। मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
160 से ज़्यादा लोग घायल
कुर्रम जिले में शिया मुस्लिमों और सुन्नी मुस्लिमों की झड़प से भड़की सांप्रदायिक हिंसा के चलते अब तक 160 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। घायलों में से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
300 से ज़्यादा परिवार घर छोड़कर भागे
कुर्रम जिले में सांप्रदायिक हिंसा की वजह से अब तक 300 से ज़्यादा परिवार घर छोड़कर भाग गए। इन लोगों ने जान बचाने के लिए अपना घर छोड़ना सही समझा।
स्कूल-कॉलेज बंद, मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं निलंबित
सांप्रदायिक हिंसा की वजह से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहे। जिले के कई इलाकों में दुकानों को भी इस हिंसा की वजह से बंद रखा गया। इसके साथ ही मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं। इसके साथ ही मेन हाईवे का ट्रैफिक भी बंद कर रखा है।