scriptपाकिस्तान के कुर्रम में बदतर हुए हालात, सांप्रदायिक हिंसा के चलते अब तक 88 लोगों की मौत | Sectarian Violence in Kurram of Pakistan gets worse, 88 people killed so far | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान के कुर्रम में बदतर हुए हालात, सांप्रदायिक हिंसा के चलते अब तक 88 लोगों की मौत

Pakistan Sectarian Violence: पाकिस्तान के कुर्रम में सांप्रदायिक हिंसा की वजह से हालात बदतर हो रहे हैं। साथ ही इस वजह से मरने वालों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है।

नई दिल्लीNov 26, 2024 / 10:24 am

Tanay Mishra

Sectarian violence in Pakistan

Sectarian violence in Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) में खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत के कुर्रम (Kurram) जिले में सांप्रदायिक हिंसा (Sectarian Violence) की वजह से हालात सुधरने की जगह बदतर होते जा रहे हैं। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में आए दिन ही आतंकी हमलों और हिंसा के मामले सामने आते रहते हैं। पिछले गुरुवार को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में एक पैसेंजर वैन पर आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की, जिससे करीब 47 लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में ज़्यादातर शिया मुस्लिम थे। इस घटना के बाद कुर्रम जिले में अलीजई और बागान कबीलों में झड़प हो गई, जिससे सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी। इस हिंसा से जिले में अशांति फैल गई है। जगह-जगह आगजनी और तोड़फोड़ हो रही है।

मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 88

कुर्रम जिले में सांप्रदायिक हिंसा में अलीजई कबीले के शिया मुस्लिमों और बागान कबीले के सुन्नी मुस्लिमों में हुई झड़प की वजह से हालात काफी खराब हो गए हैं। साथ ही जान-माल का भी नुकसान हो रहा है। सांप्रदायिक हिंसा की वजह से कुर्रम जिले में मरने वालों का आंकड़ा 88 पहुंच चुका है। मरने वालों का आंकड़ा अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

160 से ज़्यादा लोग घायल

कुर्रम जिले में शिया मुस्लिमों और सुन्नी मुस्लिमों की झड़प से भड़की सांप्रदायिक हिंसा के चलते अब तक 160 से ज़्यादा लोग घायल हो गए हैं। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। घायलों में से कई की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। घायलों की संख्या अभी और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में इस सैकंड हैंड कार की कीमत इतनी कि भारत में आ जाएंगी 3 ब्रांड न्यू कार, लोगों ने उड़ाया मज़ाक



300 से ज़्यादा परिवार घर छोड़कर भागे

कुर्रम जिले में सांप्रदायिक हिंसा की वजह से अब तक 300 से ज़्यादा परिवार घर छोड़कर भाग गए। इन लोगों ने जान बचाने के लिए अपना घर छोड़ना सही समझा।

स्कूल-कॉलेज बंद, मोबाइल-इंटरनेट सेवाएं निलंबित

सांप्रदायिक हिंसा की वजह से खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले में सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहे। जिले के कई इलाकों में दुकानों को भी इस हिंसा की वजह से बंद रखा गया। इसके साथ ही मोबाइल फोन और इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित कर दी गई हैं। इसके साथ ही मेन हाईवे का ट्रैफिक भी बंद कर रखा है।

यह भी पढ़ें

52 करोड़ में बिका केला, जानिए क्या है खास



Hindi News / world / पाकिस्तान के कुर्रम में बदतर हुए हालात, सांप्रदायिक हिंसा के चलते अब तक 88 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो