बाइडन ने फिर बताया जिनपिंग को तानाशाह
जिनपिंग से मुलाकात के कुछ देर बाद ही बाइडन ने फिर जिनपिंग को तानाशाह बताया। दोनों वर्ल्ड लीडर्स के बीच मुलाकात के बाद आयोजित न्यूज़ कॉन्फ्रेंस में बाइडन ने एक पत्रकार के सवाल का जवाब देते हुए कहा, “मेरा मानना है कि जिनपिंग एक तानाशाह हैं। वह एक ऐसा देश चला रहे हैं जो एक एक कम्युनिस्ट देश है और चीन की सरकार हमारी अमेरिकी सरकार से बिल्कुल अलग तरह के स्वरूप पर आधारित है।”
पहले बी जिनपिंग को तानाशाह बता चुके हैं बाइडन
यह पहला मौका नहीं है जब बाइडन ने जिनपिंग को तानाशाह बताया है। इससे पहले इसी साल जून में जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Of India Narendra Modi) स्टेट विज़िट पर अमेरिका गए थे, तब बाइडन ने जिनपिंग पर निशाना साधते हुए उन्हें तानाशाह बताया था। इसके अलावा भी अमेरिकी राष्ट्रपति कई मौकों पर चाइनीज़ राष्ट्रपति पर निशाना साध चुके हैं।