चेतावनी के तौर पर की ड्रोन स्ट्राइक
इज़रायली सेना ने बताया कि उन्होंने चेतावनी के तौर पर दक्षिणी लेबनान में ड्रोन स्ट्राइक की। सीज़फायर की शर्तों के अनुसार जब तक इज़रायली सेना दक्षिणी लेबनान से नहीं हटती, नागरिकों को वहाँ लौटने से मना किया गया है। साथ ही दक्षिणी लेबनान में इज़रायली सैन्य ठिकानों से दूर रहने की भी लेबनान के नागरिकों को चेतावनी दी गई है। लेकिन सीज़फायर लागू होने के बाद लोग इज़रायली सेना की चेतावनी को नज़रअंदाज़ करके दक्षिणी लेबनान में अपने घर लौटने लगे। इज़रायली सेना ने बताया कि कई संदिग्ध व्हीकल्स में दक्षिणी लेबनान में घुस रहे हैं, जो सीज़फायर की शर्तों का उल्लंघन है। इसी वजह से इज़रायली सेना ने चेतावनी देने के लिए आज दक्षिणी लेबनान में ड्रोन स्ट्राइक की और यह साफ कर दिया कि अगर सीज़फायर की शर्तों का पालन नहीं किया गया, तो इज़रायली सेना कड़ी कार्रवाई करेगी। इसके लिए फिलहाल इज़रायली सेना की टुकड़ी दक्षिणी लेबनान में रहेगी।
दो लोग घायल
इज़रायली सेना ने एक व्हीकल के पास ड्रोन स्ट्राइक की। इसमें कोई मारा नहीं गया, लेकिन दो लोग घायल हो गए। हालांकि दोनों घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।