1 तारीख को खत्म हुआ अल्टीमेटम
पाकिस्तान सरकार ने देश में अवैध तरीके से रह रहे करीब 17 लाख अफगान नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कहा था। इसके लिए उन्हें 1 नवंबर तक का अल्टीमेटम भी दिया गया था जो खत्म हो गया है।
एक्शन शुरू
पाकिस्तान सरकार की तरफ से अल्टीमेटम देने के बाद करीब 1.4 लाख अफगान नागरिकों ने पाकिस्तान छोड़ दिया। पाकिस्तान सरकार ने चेतावनी दी थी कि 1 नवंबर तक देश नहीं छोड़ने वाले अफगान नागरिकों को ज़बरदस्ती देश से निर्वासित किया जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान सरकार ने एक्शन शुरू कर दिया है और पुलिस ने अवैध तरीके से पाकिस्तान में अभी भी रह रहे अफगानियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है जिससे उन्हें देश से निकाला जा सके।
तालिबान ने दी चेतावनी
पाकिस्तान के अफगान नागरिकों के साथ इस तरह के बर्ताव से नाराज़ होकर तालिबान ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। तालिबान ने कूटनीतिक तरीके से इस मुद्दे का हल निकालने के लिए कहा है और चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान ने ऐसा नहीं किया तो तालिबान उसे करारा जवाब देगा।