scriptपाकिस्तान में अल्टीमेटम खत्म और एक्शन शुरू! अवैध ढंग से रह रहे अफगानियों की गिरफ्तारी हुई शुरू | illegally living Afghan citizens are now getting arrested in Pakistan | Patrika News
विदेश

पाकिस्तान में अल्टीमेटम खत्म और एक्शन शुरू! अवैध ढंग से रह रहे अफगानियों की गिरफ्तारी हुई शुरू

Pakistan’s Crackdown On Afghans: पाकिस्तान में अनुचित रूप से यह रहे अफगान नागरिकों के लिए देश छोड़ने की आखिरी तारीख 1 नवंबर थी जो अब बीत चुकी है। ऐसे में अल्टीमेटम खत्म होने पर अभी भी पाकिस्तान में रह रहे अफगान नागरिकों के खिलाफ एक्शन शुरू हो गया है।

Nov 02, 2023 / 03:44 pm

Tanay Mishra

arrested_afghan_refugees_in_pakistan.jpg

Afghan people arrested in Pakistan

पाकिस्तान (Pakistan) सरकार देश में रह रहे अफगान नागरिकों के प्रति सख्त हो गई है। तालिबान 5 अगस्त, 2021 को आतंकी संगठन तालिबान (Taliban) के अफगानिस्तान में तख्तापलट करके शासन में लौटने के बाद से ही पाकिस्तान और अफगानिस्तान के संबंधों में बदलाव होना शुरू हो गया था। साथ ही पाकिस्तान में आतंकी गतिविधियाँ बढ़नी भी शुरू हो गई, जिसके लिए पाकिस्तान की तरफ से तालिबान को ज़िम्मेदार ठहराया जाता है। ऐसे में पाकिस्तान सरकार ने देश में अवैध तरीके से रह रहे अफगान नागरिकों को अल्टीमेटम दे दिया था जो अब खत्म हो गया है। ऐसे में पाकिस्तान सरकार ने एक्शन शुरू कर दिया है।


1 तारीख को खत्म हुआ अल्टीमेटम

पाकिस्तान सरकार ने देश में अवैध तरीके से रह रहे करीब 17 लाख अफगान नागरिकों को देश छोड़ने के लिए कहा था। इसके लिए उन्हें 1 नवंबर तक का अल्टीमेटम भी दिया गया था जो खत्म हो गया है।

एक्शन शुरू

पाकिस्तान सरकार की तरफ से अल्टीमेटम देने के बाद करीब 1.4 लाख अफगान नागरिकों ने पाकिस्तान छोड़ दिया। पाकिस्तान सरकार ने चेतावनी दी थी कि 1 नवंबर तक देश नहीं छोड़ने वाले अफगान नागरिकों को ज़बरदस्ती देश से निर्वासित किया जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान सरकार ने एक्शन शुरू कर दिया है और पुलिस ने अवैध तरीके से पाकिस्तान में अभी भी रह रहे अफगानियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है जिससे उन्हें देश से निकाला जा सके।

pakistan_police_arresting_afghans.jpg


तालिबान ने दी चेतावनी

पाकिस्तान के अफगान नागरिकों के साथ इस तरह के बर्ताव से नाराज़ होकर तालिबान ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। तालिबान ने कूटनीतिक तरीके से इस मुद्दे का हल निकालने के लिए कहा है और चेतावनी दी है कि अगर पाकिस्तान ने ऐसा नहीं किया तो तालिबान उसे करारा जवाब देगा।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान में चुनाव की तारीख का हुआ ऐलान, 11 फरवरी को होगा देश की नई सरकार का फैसला



Hindi News/ world / पाकिस्तान में अल्टीमेटम खत्म और एक्शन शुरू! अवैध ढंग से रह रहे अफगानियों की गिरफ्तारी हुई शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो