scriptब्राज़ील में भीषण बस एक्सीडेंट, 17 लोगों की मौत | Bus accident in Brazil, 17 people dead | Patrika News
विदेश

ब्राज़ील में भीषण बस एक्सीडेंट, 17 लोगों की मौत

Brazil Bus Accident: ब्राज़ील में भीषण बस एक्सीडेंट का मामला सामने आया है। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई।

नई दिल्लीNov 25, 2024 / 10:48 am

Tanay Mishra

Accident

Bus accident in Brazil

दुनियाभर में आए दिन ही रोड एक्सीडेंट्स के मामले सामने आते रहते हैं। कहीं न कहीं अक्सर ही रोड एक्सीडेंट्स होते रहते हैं और हर साल इन हादसों में कई लोगों की मौत हो जाती है। इसी तरह का एक हादसा अब ब्राज़ील (Brazil) में सामने आया है। ब्राज़ील के अलागोआस (Alagoas) राज्य में उनियाओ डॉस पामारेस (Uniao dos Palmares) के पहाड़ी इलाके में रविवार को यात्रियों से भरी एक बस का एक्सीडेंट हो गया। दरअसल ड्राइवर का बस से कंट्रोल छूट गया और इस वजह से वो एक गड्ढे में गिर गई।

17 लोगों की मौत

ब्राज़ील के अलागोआस राज्य में उनियाओ डॉस पामारेस के पहाड़ी इलाके में बस का एक्सीडेंट होने से 17 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो कुछ लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया और कुछ ने अस्पताल में आखिरी सांस ली।

20 लोग घायल

इस बस एक्सीडेंट में 20 लोग घायल हो गए। घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से कुछ लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, तो कुछ लोगों का इलाज चल रहा है।

मामले की जांच शुरू

लोकल पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बस किस वजह से गड्ढे में गिरी और उसका एक्सीडेंट हुआ।

यह भी पढ़ें

52 करोड़ में बिका केला, लोग हुए हैरान

Hindi News / world / ब्राज़ील में भीषण बस एक्सीडेंट, 17 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो