ट्रंप ने हैरिस के खिलाफ की अमर्यादित टिप्पणी
रविवार को न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन की रैली में ट्रंप (Donald Trump) ने उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को सिर्फ चेहरा बताते हुए कहा कि उनके पीछे असल में बदमाश और घोर वामपंथी हैं। ट्रंप ने कहा, वे सत्ता में आए तो अपराधियों और प्रवासियों को अमरीका में घुसने से रोकेंगे। महंगाई पर लगाम लगाएंगे। वहीं ट्रंप के मंच से कई लैटिन अमरीकी प्रवासियों के बारे में घोर जातिवादी टिप्पणियां की गईं। कॉमेडियन हिंचक्लिफे ने तो ट्रंप के मंच से यहां तक कह दिया कि जो पहली अश्वेत महिला राष्ट्रपति (Kamala Harris) बनने की कोशिश कर रही है, उसने अपना कैरियर प्रॉस्टीट्यूट की तरह शुरू किया। वहीं, हैरिस के मंच से लगातार ट्रंप के आचरण और क्षमताओं पर सवाल उठाए जा रहे हैं। हैरिस ने कहा है कि ट्रंप मानसिक और शारीरिक रूप से राष्ट्रपति बनने के लायक नहीं हैं। हैरिस ने कई मौकों पर दोहराया है कि ट्रंप को अपनी फिटनेस साबित करने के लिए अपनी मेडिकल रिपोर्ट जारी करना चाहिए, जो कि उन्होंने अभी तक नहीं की है।
ट्रंप को वोट महिलाओं के खिलाफ वोट- मिशेल ओबामा
ट्रंप और हैरिस के बीच चुनावी लड़ाई में सबसे अहम मुद्दे महिला, स्वास्थ्य, प्रवासी और अर्थव्यवस्था बन कर उभरे हैं। कमला को जहां महिला और स्वास्थ्य के मुद्दे पर अधिक समर्थन मिल रहा है, वहीं ट्रंप को प्रवासी और अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर मतदाताओं का ज्यादा समर्थन मिल रहा है। रविवार को मिशिगन में एक रैली में अमरीका की पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने पुरुषों से अमरीका की पहली महिला राष्ट्रपति बनाने के लिए कमला हैरिस का समर्थन करने की अपील की। साथ ही ओबामा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि यदि, ट्रम्प वाइट हाउस में वापस लौटते हैं तो महिलाओं की जान खतरे में पड़ जाएगी। मिशेल ने कहा, गर्भपात के अधिकार को महिलाओं के सेहत से जुड़ा अहम मुद्दा बताया। मिशेल ने कहा, अगर हम इस चुनाव को सही तरीके से नहीं जीतते हैं, तो आपकी पत्नी, आपकी बेटी, आपकी मां, हम महिलाएं आपके गुस्से का शिकार बन जाएंगी। मिशेन ने कहा, ट्रंप को वोट महिलाओं के खिलाफ वोट होगा।
हैरिस में है कम अक्ल, सुनकर ट्रंप समर्थकों ने बजाईं तालियां
ट्रम्प ने रविवार को अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ न्यूयॉर्क के ऐतिहासिक मेडिसन स्क्वायर गार्डन में रैली की। यही ट्रंप ने कहा, यदि वे 5 नवम्बर का चुनाव जीतते हैं तो वे अवैध आव्रजन को रोकेंगे तथा प्रवासियों को निर्वासित करेंगे। ट्रंप ने प्रवासियों को क्रूर और खूनी अपराधी बताया। ट्रंप ने कहा, राष्ट्रपति बनने पर वह अमरीकी इतिहास का सबसे बड़ा निर्वासन कार्यक्रम शुरू करेंगे और मैं हर उस शहर और कस्बे को बचाऊंगा जिस पर आक्रमण किया गया है और जिसे प्रवासियों ने जीत लिया है। ट्रम्प ने हैरिस को बहुत कम बुद्धि वाला व्यक्ति बताया, जिस पर उनके समर्थकों ने तालियां बजाईं।
बाइडन आज डालेंगे वोट
वाइट हाउस ने सोमवार को कहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति जो बाइडन भारतीय समयानुसार मंगलवार को राष्ट्रपति चुनाव में मतदान करेंगे, जिसे अमरीका में प्रारंभिक मतदान कहा जाता है। गौरतलब है कि अमरीका में अब तक 3.8 करोड़ मतदाता इस अधिकार का उपयोग कर वोट डाल चुके हैं।