scriptमेक्सिको एयरपोर्ट पर अजीबोगरीब मामला, पार्सल में मिली फॉयल में लिपटी 4 इंसानी खोपड़ियाँ | 4 human skulls wrapped in foil found inside package at Mexico airport | Patrika News
विदेश

मेक्सिको एयरपोर्ट पर अजीबोगरीब मामला, पार्सल में मिली फॉयल में लिपटी 4 इंसानी खोपड़ियाँ

मेक्सिको के एयरपोर्ट पर हाल ही में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस मामले से एयरपोर्ट अथॉरिटीज़ भी हैरान हैं। क्या है यह मामला? आइए जानते हैं।

Dec 31, 2022 / 04:30 pm

Tanay Mishra

4_human_skulls_wrapped_in_foil.jpg

Human skulls wrapped in foil

मेक्सिको (Mexico) में हाल ही में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। क्रिसमस से न्यू ईयर तक के इस समय में लोग अक्सर ही एक-दूसरे को कई पार्सल्स भेजते हैं। पर मेक्सिको में एक एयरपोर्ट पर मिले एक पार्सल में कुछ ऐसा मिला, जिससे एयरपोर्ट अथॉरिटीज़ भी हैरान हो गई। पार्सल को खोलने पर उसमें कुछ ऐसा मिला जिसके बारे में उन्होंने सोचा भी नहीं था। इस पार्सल में 4 इंसानी खोपड़ियाँ (Human Skulls) मिली।

फॉयल में लिपटी मिली चारों इंसानी खोपड़ियाँ

मेक्सिको में यह मामला क्वेरेटारो (Queretaro) शहर का है। क्वेरेटारो इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट पर एक पार्सल में एल्युमीनियम फॉयल में ये चारों इंसानी खोपड़ियाँ मिली।

अमरीका के लिए था पार्सल

लोकल अथॉरिटीज़ ने जानकारी देते हुए बताया कि यह पार्सल अमरीका (United States of America) में साउथ कैरोलिना (South Carolina) राज्य के मैनिंग शहर (Manning) में एक पते के लिए था। यह पार्सल मेक्सिको के मिचोआकन (Michoacan) राज्य से भेजा जा रहा था। मिचोआकन देश के सबसे हिंसात्मक और आपराधिक इलाकों में से एक है।

human_skulls_wrapped_in_foil.jpg


यह भी पढ़ें

मेक्सिको में बस एक्सीडेंट, 15 लोगों की मौत

जांच के दौरान पता चला

क्वेरेटारो इंटरकॉन्टिनेंटल एयरपोर्ट पर पार्सल की जांच के दौरान नेशनल गार्ड को को इसमें 4 इंसानी खोपड़ियों के होने का पता चला। नेशनल गार्ड ने बताया कि ये चारों इंसानी खोपड़ियाँ एक कार्डबोर्ड बॉक्स में थी। एयरपोर्ट पर ही स्थित कूरियर कंपनी पर यह पार्सल रिसीव हुआ था।

क्या पता चला और क्या नहीं?

नेशनल गार्ड से पार्सल में इंसानी खोपड़ियाँ भेजने का क्या कारण हो सकता है, इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली। साथ ही यह पार्सल किस ने भेजा है, इस बात की भी जानकारी नहीं दी गई। हालांकि नेशनल गार्ड ने यह बात ज़रूर बताई कि इस तरह इंसानी अवशेष भेजने के लिए एक योग्य हेल्थ अथॉरिटी से स्पेशल परमिट लेना पड़ता है, पर इस पार्सल के लिए ऐसा स्पेशल परमिट नहीं लिया गया था।

यह भी पढ़ें

साउथ कोरिया में हुआ सीक्रेट रॉकेट लॉन्च, लोगों ने समझा UFO; डरकर पुलिस में की रिपोर्ट

Hindi News / world / मेक्सिको एयरपोर्ट पर अजीबोगरीब मामला, पार्सल में मिली फॉयल में लिपटी 4 इंसानी खोपड़ियाँ

ट्रेंडिंग वीडियो