scriptEarthquake: साउथ जॉर्जिया और साउथ सैंडविच में भूकंप | Earthquake in South Georgia and South Sandwich Islands | Patrika News
विदेश

Earthquake: साउथ जॉर्जिया और साउथ सैंडविच में भूकंप

Earthquake: 3 दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 6.1 का भूकंप आया था। तब 2 हजार से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई थी।

नई दिल्लीOct 29, 2024 / 11:07 am

Jyoti Sharma

Earthquake

Earthquake

Earthquake: पूरी दुनिया इस वक्त 9 और इससे ज्यादा तीव्रता के महाभूकंप के अलर्ट से सहमी हुई है और इसके बीच आए दिन रोज भूकंप के झटकों ने लोगों इस डर को और ज्यादा बढ़ा दिया है। अब साउथ जॉर्जिया (Earthquake in South Georgia) और साउथ सैंडविच आईलैंड में तड़के भूकंप आया। US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक य़े भूकंप का झटका सुबह 5 बजकर 20 मिनट पर आया। इसका केंद्र जमीन से सिर्फ 10 किमी गहराई पर था। सुबह ये भूकंप उस वक्त आया जब ज्यादातर अपने घरों में चैन की नींद ले रहे थे। झटका लगते ही लोग घबराकर उठे और भूकंप जानकर घरों से निकलकर बाहर की तरफ दौड़े। 

सिडनी में 2 हजार से ज्यादा घरों की बिजली हुई थी गुल

बता दें कि इससे तीन दिन पहले ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में 6.1 का भूकंप आया था। तब 2 हजार से ज्यादा घरों की बिजली गुल हो गई थी। जिससे लोगों के अलावा वैज्ञानिकों में भी इसे लेकर चिंता बढ़ गई थी। 

जापान ने जारी किया हुआ है महाभूकंप का अलर्ट

गौरतलब है कि जापान के वैज्ञानिकों ने जापान में 9 और इससे ज्यादा तीव्रता के महाभूकंप का अलर्ट जारी किया हुआ है। ऐसे में वहां रह रहे भारतीय़ों के लिए भी भारत की तरफ से एडवाइजरी जारी की हुई है।  

Hindi News / world / Earthquake: साउथ जॉर्जिया और साउथ सैंडविच में भूकंप

ट्रेंडिंग वीडियो