एक शख्स को काम पर नींद आने पर उसे नौकरी से निकाल दिया गया। ऐसे में उसने बदला लेने के लिए कुछ ऐसा किया जिससे सब हैरान हो गए।
नई दिल्ली•Nov 26, 2024 / 12:20 pm•
Tanay Mishra
Man falls asleep at work
दुनियाभर में ऐसी कंपनियों की कमी नहीं है जहाँ वर्क कल्चर काफी नेगेटिव होता है। इसका उस कंपनी में काम करने वाले वर्कर्स पर पड़ता है। हर देश में इस तरह की कंपनियाँ होती हैं, जहाँ वर्कर्स पर काफी प्रेशर बनाया जाता है। जब ऐसे देशों की बात होती है, जहाँ वर्क कल्चर काफी नेगेटिव होता है, तो चीन का नाम ज़रूर लिया जाता है। चीन में नेगेटिव वर्क कल्चर वाली कंपनियों की भरमार है, जहाँ काम के लिए वर्कर्स पर न सिर्फ काफी प्रेशर डाला जाता है, बल्कि गलतियों के लिए नौकरी से भी निकाल दिया जाता है। चीन में ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जब एक वर्कर की छोटी सी गलती की वजह से उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है।
Hindi News / World / शख्स को काम पर आई नींद तो नौकरी से निकाला, फिर ऐसे लिया बदला….