दरअसल इतिहास में इतना कुछ समाहित है कि कई महत्वपूर्ण तथ्यों से हम आज भीअनजान रहते हैं, क्योंकि अलग भाषा और लिपि के कई रहस्य अनसुलझे रह जाते हैं। इजरायल के म्यूजियम में मिस्र के इतिहास के अनसुलझे रहस्यों को खास तरीके से समझाने की कोशिश की गई है।
चिंगता के बाएं हाथ का कमाल देख हैरान हुए लोग, घंटो का काम मिनटों में कर दिखाया
इन अनसुलझी गुत्थियों को इमोजी के जरिए सुलझाने की कोशिश की गई है। यह प्रयोग वाकई अनोखा है क्योंकि इस तरह की पहली पहल है जिसे आजमाया गया है। इसके लिए इजरायल के म्यूजियम में इस सप्ताह खास तौर पर ‘इमोजीलिफ्स’ प्रदर्शनी लगाई गई है।