कोरोना जैसी महामामरी को रोक सकती है यह खास एआई पावर्ड डिवाइस, जानें कैसे?
दरअसल लूसी नाम की एक बिल्ली को हाइड्रोकेप्लेस नाम के दुर्लभ न्यूरोलॉजिकल कंडिशन से ग्रस्त है। इसी करण यह दिखने में आम बिल्लियों से काफी अलग है। लूसी का इंस्टाग्राम पर ‘लूसी द बैट कैट’ से उसका पेज है, जहां 23 हजार से अधिक लोग उसे फॉलो करते हैं।
लूसी ( Lucy ) तब महज दो महीने की थी जब वह इजरायल ( Israel ) के हैफा स्थित अपने नए घर में गई थी। हालांकि, शुरुआत में Zilla उसकी न्यूरोलॉजिकल कंडिशन को लेकर चिंतित थीं। लेकिन अब दोनों को साथ रहते हुए तकरीबन साल भर हो चुका है।
Zilla लूसी ( Lucy ) को बेहद प्यार करती हैं। Zilla इस बिल्ली ( Cat ) की मालकिन हैं। उन्होंने इसे अपने एक दोस्त से लिया था। लूसी को भले ही विचित्र बिमारी हो लेकिन वह आम बिल्लियों की तरह ही खेलती है। उसे खिड़की पर बैठकर चिड़ियों को देखना पसंद है। लूसी ( Lucy ) फिलहाल सोशल मीडिया ( Social Media ) की स्टार बन चुकी है।