यूपी के इस इलाके में तीन सिर वाली बच्ची ने लिया जन्म, लोग मान रहे हैं देवी का अवतार
हैडविन की खासियत है कि वे अपनी सारी ज़बरदस्त पेंटिंग्स केवल सोते वक्त ही बना पाते हैं। उनके इस दावे को लेकर कार्डिफ यूनिवर्सिटी की पेनी लुइस ने रिसर्च किया था। उनका कहना है कि ये तब होता है जब आपका मस्तिष्क आधा सोया और आधा जगा होता है। कई लोग इसकी वजह से नींद में करवट बदलते हैं। बड़बड़ाते हैं या फिर चलने लगते हैं। ये सब तब होता है जब आपके मस्तिष्क में उथल-पुथल मची रहती है। पेनी लुइस का कहना है कि ‘ये कोई नई बात नहीं है ये एक सामन्य प्रक्रिया है।’ हैडविन के केस में बस ये हुआ है कि वो इस स्थिति एक पड़ाव ऊपर चले गए हैं। जो वे जागते हुए कर सकते थे वो सोते समय ही कर पाते हैं।’