देहात थाना प्रभारी रवि गुप्ता का बताया कि आरोपी गांव का ही था और उसका आनंद की दुकान पर आना-जाना था। ऐसे में उसे दुकान की हर चीज पता थी। ऐसे में उसने चोरी के लिए पूरी योजना तैयार की थी। आरोपी अक्षय तिवारी उर्फ कल्लू, रात 1 बजे खेतों से होकर खिन्नी मंदिर के पास लगी डीपी के पास पहुंचा। यहां से उसने सबसे पहले मोहल्ले की लाईट को बंद की और मंदिर के पास ही आनंद तिवारी की दुकान पर पहुंचकर लोहे के सब्बल से ताला तोडकर दुकान के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद पेटी में 2 पॉलीथिन में रखे रुपए उठा कर चला गया। उनसे यहां पर चोरी किए गए आधार कार्ड एवं पैन कार्ड को पानी के पाईप में छुपा दिया था। वहीं लोहे की सब्बल वंशी साहू के खेत पर बने टूटे मकान में गाड़ दी थी। इस कार्रवाई में देहात थाना प्रभारी रवि कुमार गुप्ता, प्रधान आरक्षक रज्जन रैकवार, अनिल शर्मा, आरक्षक अवनीश पुरी, अर्जुन, मनोज, दीपांश व्यास साथ रहे।