कोविड शुरू होने के बाद रेलवे द्वारा जिले के व्यापारियों की मांग पर गुड्स शेड की सुविधा शुरू की गई थी। पहले रेलवे ने यहां पर अस्थाई गुड्स शेष की सुविधा शुरू की गई थी। वर्ष 2021-22 में शुरू की गई इस सेवा के बाद रेलवे ने अप्रेल से दिसंबर के बीच ही 32 रैक लोड कर लिए थे और इससे उसे 11.19 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ था। जिले से माल की पर्याप्त उपलब्धता और नियमित रैक लोड होने की मांग के चलते रेलवे ने यहां पर स्थाई गुड्स शेड निर्माण करने का निर्णय लिया था। एक साल पहले रेलवे द्वारा इसका काम शुरू किया गया था और स्टेशन तक ट्रकों को पहुंचने के लिए पक्की सड़क का निर्माण करने के साथ ही गुड्स शेड के प्लेटफार्म का काम भी पूरा कर लिया गया है। रेलवे को अब यहां पर गोदाम बनाने के साथ ही शेड का काम करना है। वहीं प्रति वर्ष रेलवे को मिलने वाले राजस्व में भी लगातार इजाफा होता जा रहा है। वहीं यह सेवा शुरू होने के बाद से जिले के व्यापारियों को भी इसका खूब लाभ हो रहा है। पिछले चार सालों के आंकड़ों पर नजर डाले तो जिले से 241 रैक लोड किए जा चुके हैं। इन रैक के लोड होने से रेलवे को 116.19 करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। इस वर्ष रेलवे को सबसे अधिक राजस्व मिलने की उम्मीद है। इस वित्त वर्ष के समाप्त होने में अभी तीन माह शेष हैं और रेलवे को 24 करोड़ का राजस्व मिल चुका है।
और बढ़ेगा व्यापार वहीं बताया जा रहा है कि ङ्क्षसगरौली तक रेल लाइन का काम पूरा हो जाने के बाद व्यापार और तेजी से बढ़ेगा। ङ्क्षसगरौली तक रेल का काम पूरा होने के बाद से खनिज आधारित माल की आवक-जावक भी बढ़ेगी। रेलवे द्वारा जिले में गुड्स शेड से जुड़ी सेवाओं को लगातार बढ़ाया जा रहा है। अभी तक 24 करोड़ का राजस्व मिल चुका है।
जा रहा अनाज आ रहा सीमेंट विदित हो कि जिले से रेलवे रैक के माध्यम से सबसे अधिक अनाज भेजा जा रहा है। इसमें सबसे ज्यादा गेहूं जिले के बाहर भेजा रहा है। इसके साथ ही साउथ में उड़द की दाल पहुंचाई जा रही है, जबकि यहां के व्यापारियों द्वारा सीमेंट को रैक की सुविधा से मंगाया जा रहा है। यह काम भी अब नियमित रूप से शुरू होता दिखाई दे रहा है।