टीकमगढ़. वर्तमान में सब्जियों एवं अनाज को उगाने में किए जा रहे रासायनिक खाद एवं दवाओं के उपयोग के दुष्परिणाम कई गंभीर बीमारियों के रूप में सामने आ रहे हैं। ऐसे में शासन स्तर से भी जैविक खेती को बढ़ावा देने प्रयास किए जा रहे हैं तो जिले के कुछ किसानों ने यह खेती करना शुरू कर दी है। इन किसानों ने पहली बार नजरबाग मंदिर प्रागंण में जैविक हाट बाजार का आयोजन किया। यहां पर पहुंचे अधिकारियों ने भी जैविक चीजों को देखा और खरीदारी की। वहीं कलेक्टर ने इन किसानों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए हर सप्ताह अलग-अलग जगह बाजार लगवाने की बात कही है।
टीकमगढ़•Jan 17, 2025 / 06:20 pm•
Pramod Gour
टीकमगढ़. हाट बाजार में खरीदारी करते अधिकारी।
Hindi News / Tikamgarh / कोदो, रागी और बाजरा की हुई खरीदारी, कलेक्टर बोले हर सप्ताह अलग-अलग स्थानों पर करेंगे व्यवस्था