घटना ऑस्ट्रेलिया की है। यहां एक कपल ने अपने नवजात बच्चे का ऐसा अनोखा नाम रखा कि उसके नाम ने उन्हें प्रतियोगिता का विजेता बना दिया। प्रतियोगिता में विजेता बनने पर मषहूर कंपनी डोमिनज ऑस्ट्रेलिया के इस कपल को पूरे 60 साल तक यानि 2080 तक फ्री में पिज्जा खिलाएगी। हालांकि कपल ने यह प्रतियोगिता जीतने के लिए अपने बच्चे का अनोखा नाम नहीं रखा। इसे संयोग भी कह सकते हैं कि यह कपल प्रतियोगिता जीत गया।
छरअसल, कंपनी के 60 साल पूरे होने पर डोमिनोज ने इंस्टाग्राम पोस्ट से एक प्रतियोगिता की घोषणा की थी। इस प्रतियोगिता की शर्त ये थी कि ऑस्ट्रेलिया में अगर किसी का बच्चा 9 दिसंबर, 2020 को पैदा होता है और माता-पिता उस बच्चे का नाम डोमिनिक या डोमिनिक्यू रखते हैं तो वे अगले 6 दशकों तक यानी 60 साल तक फ्री में डॉमिनोज का पिज्जा खा सकते हैं।
डोमिनोज की यह प्रतियोगिता सिडनी के कपल क्लेमेंटाइन ओल्डफील्ड और एंथोनी लूत ने जीती है। हालांकि उन्हें इस प्रतियोगिता के बारे में कुछ भी पता नहीं था। इस कपल ने जन्म से पहलेे ही अपने बच्चे का नाम डोमिनिक रखने का सोच लिया था। कपल के रिष्तेदारों ने जब उन्हे डोमिनोज की इस प्रतियोगिता के बारे में बताया तो वे उसका हिस्सा बन गए। 9 दिसंबर को पूरे ऑस्ट्रेलिया में वे इकलौते पेरेंट्स थे, जिन्होंने अपने बच्चे का नाम कंपनी के सुझाए नाम पर रखा। अब कंपनी की शर्त के मुताबिक यह कपल 60 साल तक तक हर महीने 14 डॉलर का पिज्जा मुफ्त में खा सकता है।