इराक के कुर्दिस्तान प्रांत में एक ऐतिहासिक शहर निकला है।जैसे इस शहर के बारे में सूचना बाहर आई वैसे ही यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के पुरातत्ववेत्ताओं का जमावड़ा लग गया।
यह भी पढ़ें – शख्स पर चढ़ा अजीब शौक, 11 लाख रुपए खर्च कर बना कुत्ता, देख कर रह जाएंगे दंग
बताया जा रहा है कि ये ताम्र युग का शहर बताया जा रहा है, जो स्थानीय स्तर पर पानी का स्तर कम होने के बाद बाहर आया है। 1275 से 1475 ईसा पूर्व के बीच का शहर
इस शहर के मिलने के बाद से ही इसको लेकर खोजबीन शुरू हो गई है। पुरातत्व वालों के मुताबिक ये शहर करीब 1475 ईसा पूर्व से 1275 ईसा पूर्व के बीच का है।
इस शहर में टॉवर और इमारते भी हैं।
उन्होंने 100 पुरानी मिट्टी की बनी हुई टैबलेट निकाली है। जो शहर सूखे की वजह से सामने आया है, वहां मिट्टी से बनी हुई दीवारें हैं और ये किसी महल का हिस्सा लग रहा है। कुछ जगहों पर टावर हैं तो इमारतें भी कई मंज़िल की हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुरातत्ववेत्ताओं को एक बड़ी बिल्डिंग भी मिली है, जहां तरह-तरह की चीजें स्टोर की जाती थीं। जांच कर रहे दल का मानना है कि उस दौरान भूकंप के चलते ऊपर के हिस्से बर्बाद हुए हैं, जबकि नीचले हिस्से अब भी कुछ हद तक सलामत हैं।
यह भी पढ़ें – दुनिया का अकेला ऐसा शहर, जहां नहीं चला सकते मोबाइल और टीवी, खिलौनों के इस्तेमाल पर भी है बैन